‘सी 202’ जादू टोना आत्माओ से भरी एक मज़बूत कहानी

C-202 MOVIE REVIEW HINDI

C-202 MOVIE REVIEW HINDI:‘सी 202’ एक हॉरर जॉनर की तेलगु फिल्म है पिछले कुछ टाइम से हमें दोबारा से हॉरर फिल्मो के प्रति दर्शको का क्रेज देखने को मिल रहा है। और यही वजह है के हमें तेलगु इंडस्ट्री में हॉरर जोनर पर नयी-नयी अलग-अलग तरह की फिल्मे आती दिखायी दे रही है। इसी श्रखला में एक नयी फिल्म “सी 202” आयी है अब देखना ये होगा के ये फिल्म दर्शको को कितनी पसंद आती है क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर भी पाती है या नहीं आइये जानते है विस्तार से फिल्म के बारे में।

C-202 Movie Review Hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

मुन्ना काशी के निर्देशक में बनायीं गयी फिल्म ‘सी 202’ में हमें कलाकार के रूप में मुन्नाकाशी, तनिकेला भरानी, ​​सुभालेखा सुधाकर देखने को मिलते है। सी 202 में एक रहस्यमय घर को दिखाया गया है इसी घर में रहने वाली एक लड़की की मौत हो जाती है और लोगो का ऐसा मानना है के ये मौत जादू टोन की वजह से हुई है। भुटाला राजा नाम का एक जादूगर जो इस घर में रहने वाले सभी लोगो को परेशान कर रहा है अब ये जादूगर ऐसा क्यों कर रहा है इस घर में क्या आत्माओ का साया है। आखिर क्या है इस घर का इतिहास इन्ही सब चीज़ो के बारे में जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी

फिल्म की कहानी तब खास हो जाती है जब निर्देशक इसे हमारे सामने हॉरर जॉनर के रूप में प्रस्तुत करते हैं।कहानी आपको खुद से पूरी तरह से जोड़ लेती है फिल्म को देख ऐसा लगता है के इसकी स्टोरी स्क्रीन प्ले पर बहुत मेहनत से काम किया गया है। एडिटिंग से लेकर म्यूज़िक सिनेमाटोग्राफी कलर ग्रडिंग हर चीज़ का इस्तेमाल फिल्म में अच्छे से किया गया है। इस फिल्म के निर्माता मुन्ना काशी ने फिल्म बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत अच्छा है जो इसे और भी मजेदार बनाता है।

फिल्म के सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है ,कहानी हमें डराने में पूरी तरह से कामयाब रहती है म्यूज़िक हॉरर सीन को और भी प्रभावी बनाता है। तनिकेला भरानी ने भूतला राजू के किरदार को निभाया है और वो बहुत अच्छे लगे अगर फिल्म के निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा लम्बा है जिसे छोटा किया जा सकता था। अगर आप को हॉरर फिल्मे देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है।

क्या सच में जादू टोना किया जा सकता है ?

साइंस इस चीज़ को नहीं मानती है के जादू टोना जैसी कोई चीज़ होती है ,पर अलग-अलग देशो में उनकी सस्कृति के हिसाब से ये माना जाता है के जादू टोना तांत्रिक शक्तियों से किसी भी इंसान के जीवन में बाधा डाली जा सकती है। अब ऐसा असल में होता है या नहीं इसके बारे में नहीं बताया जा सकता है।
लेटिंग अमेरिका,अफ्रीका,इंडिया कुछ यूरोपियन देश में रहने वाले लोगो को जादू टोने पर विश्वास है। हमारा यही मानना है के इस तरह की चीज़ो के पीछे सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास छिपा हुआ है।

READ MORE

Pottel:’IMDB’ पर मिली “9.1” की रेटिंग गरीब और अमीर के बीच का भेदभाव दिखाती पोटेल!!

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now