WARNING इस कोरियाई फिल्म को देखने के लिए नैपकिन लेकर बैठना है ज़रूरी,Be With You Review In Hindi

Be With You Review In Hindi

Be With You Review:दोस्तों मिनी टीवी पर एक कोरियाई फिल्म आपको देखने को मिलेगी जिसका नाम है बी विथ यू ये एक बहुत ही इमोशनल, रोमांटिक और इंट्रेस्ट होल्डिंग कहानी है इस फिल्म के कुछ सीन्स तों इतने जादा आपको हर्ट करने वाले है जिनकी वजह से इस फिल्म को देखने से पहले आप नैपकिन लेकर बैठना बिलकुल भी नज़र अंदाज़ न करें सबसे ज़रूरी चीज जो आपके पास होनी ही चाहिए क्यूंकि फिल्म की कहानी में इतने सारे इमोशंस आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे कि आपके आंसू रुकने का नाम नहीं लेंगे।

इस फिल्म की खासियत इसके हीरो और हीरोइन है जिन्होंने कई सारी और भी बेस्ट फिल्मे बनाई है जैसे डॉक्टर लॉयर,मास्टर सन,माय सीक्रेट टेरियस, ऑलवेज, अकम्पनी। फिल्म की हीरोइन की बात करें तो ये आपको इस फिल्म के अलावा क्रैश लैंडिंग ऑन यू,समथिंग इन द रेन,समर सेंट जैसी कोरियाई फिल्मों में देखनो को मिलेंगी।फिल्म को देखने की एक इकलौती वजह फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस ही है साथ में फ़िल्म की कहानी भी आपको खुद से बहुत जादा रिलेट करती हुई मिलने वाली है एक अच्छी कहानी है जिसे देखने पर आप कहानी से बिलकुल जुड़ने वाले है।

Add a heading 7

PIC CREDIT BY imdb_________

बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो आपको एक रोमांटिक और बहुत ही केयरिंग कपल की कहानी देखने को मिलेगी जिसका एक बेटा भी होता है बहुत ही हैप्पी फैमिली होती है लेकिन अचानक से एक ट्रैज्डी हो जाती है और फिल्म की हीरोइन की डेथ हो जाती है। लेकिन वो अपने बेटे से वादा कर के जाती है कि आने वाले रेनी सीजन में वो वापस आयेगी और वैसा ही होता भी है। पूरी फिल्म में मिस्ट्री का लेवल आपको कहीं पर भी कम नहीं महसूस होगा क्यूंकि रेनी सीजन में ये वापस तो आजाती है लेकिन उसके साथ ही ये एक सस्पेंस भी बना रहता है कि रेनी सीजन खत्म होने पर ये वापस चली जाएगी या फिर अपने बेटे के साथ ही रहेगी।

साथ ही हीरो का भी सामना एक लड़की से होता है लेकिन क्या हीरो उसके साथ अपना नया रिश्ता शुरु कर देगा और उसकी मरी हुई पत्नि रेनी सीजन के बाद वापस चली जाएगी या नहीं ये सब जानने के लिए आपको ये कोरियाई फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।जिसमें आपको एक इनोसेंट लडके का अपनी माँ के लिए प्यार और एक केयरिंग पति का अपनी पत्नि के लिए अनकंडीशनली प्यार देखने को मिलेगा। फिल्म देखकर भले ही आपकी आँखों से बहुत जादा आंसू बहेंगे लेकिन आपको अच्छा महसूस होगा।

एक बहुत ही केयरिंग कपल की कहानी आपको इस फिल्म में मिलेगी जो दर्द से भरी हुई है और आपके आंसू रुकने का नाम नहीं लेंगे।अगर आप एक्शन लवर भी है तब भी आपको एक बार इस रोमांटिक और इमोशनल कहानी को ज़रूर देखना चाहिए क्यूंकि फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है।


दोनों की केमिस्ट्री एक अलग लेवल की है और अगर बात करें इसके हिंदी डब की तो वो भी बहुत अच्छी है बस स्टोरी थोड़ी सी रिवीलिंग है जिसे देख कर आपको आगे क्या होने वाला है ये पहले ही पता लग जायेगा लेकिन फिर भी आप इस फिल्म को लास्ट तक देखना पसंद करेंगे।ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है और आप इसके करैक्टर्स के साथ खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे। बी विथ यू कोरियाई फिल्म को मेरी तरफ से दस में से आठ स्टार की रेटिंग दी जाती है आपको ये फिल्म कैसी लगी देखने के बाद अपने कमैंट्स ज़रूर शेयर करें।

इस हफ्ते OTT पर ये फिल्मे सांसे रोक देगी

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment