Be Happy Movie Trailer: अभिषेक बच्चन दिखेंगे स्टेज परफॉरमेंस करते हुए एक नये रोल मे,आ गया बी हैप्पी का ट्रेलर।

by Anam
Be Happy Trailer

अभिषेक इन दिनों कई फिल्मों में अलग-अलग रोल में दिखाई दिए है, घूमर और आई वांट टू टॉक जैसी फिल्मों के बाद अब वह रेमो डिसूजा की फिल्म बी हैप्पी में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को डांस करते हुए देखा जाएगा।

फिल्म का ट्रेलर आज 3 मार्च सोमवार 2025 को अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज कर दिया गया है यह फ़िल्म 14 मार्च को अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ की जाएगी जिसमें अभिषेक बच्चन एक खडूस पिता क़े किरदार क़े साथ डांस करते हुए भी नजर आएंगे।

कैसी है ट्रेलर की झलक:

बी हैप्पी फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक छोटी सी बच्ची धारा(इनायत वर्मा) की जिंदगी से जो डांस को लेकर बहुत ज्यादा एंबिशियस है और एक बड़ी डांसर बनना चाहती है, धारा अपने पिता शिव (अभिषेक बच्चन)और दादा के साथ रहती है,

जब वह डांसिंग के लिए मुंबई जाने का इरादा करती है तो बाकी पिता की तरह अभिषेक बच्चन भी मना कर देते हैं पर फिर बेटी के प्यार में राजी हो जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे धारा की डांसिंग जर्नी स्टार्ट होती है इस डांसिंग जर्नी में धारा की मदद कर रही है नोरा फतेही साथ ही अभी अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही की छोटी सी लव स्टोरी भी दिखाई दे रहीं।

यह कहानी है एक ऐसे पिता की जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है और उसकी खुशी के लिए डांस करना भी सीखता है, ट्रेलर की एक झलक से लग रहा है कि यह फिल्म काफी मजेदार होने वाली है ट्रेलर में बीच-बीच में कॉमेडी एलिमेंट्स भी डाले गए हैं जिससे ट्रेलर और भी ज्यादा आकर्षित लग रहा है।

यह कलाकार आएंगे नजर:

बी हैप्पी रेमो डी’सूजा द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म है जिसमे नोरा फ़तेहि जो एक कमाल की डांसर है नज़र आएंगी अभिषेक बच्चन इस फ़िल्म मे मुख्य किरदार मे है, धारा का किरदार इनायत वर्मा निभा रहीं है इससे पहले वह अभिषेक बच्चन क़े साथ ‘लूडो’ फ़िल्म मे भी काम कर चुकी है साथ ही श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘शाबाश मिथु’ मे भी अपनी अभिनय की झलक दिखा चुकी है इसके अलावा फ़िल्म मे साउथ अभिनेता नस्सर अभिषेक बच्चन क़े पिता का किरदार निभाते दिखेंगे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी शामिल है।

डांस पर बनी प्रेणादायक फ़िल्म:

आजकल के युवा पीढ़ी में डांस का पैशन बढ़ता ही जा रहा है, टीवी पर कई डांस रियलिटी शोज भी आते रहते हैं इसी के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा ने डांस क़े कांसेप्ट पर ‘एबीसीडी’और ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फ़िल्में बनाई है, इस बार वह कुछ नया लेकर आए हैं जहां एक तरफ एक छोटी सी बच्ची स्टेज पर थिरकती दिखेगी वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पहली बार स्टेज पर डांस करते दिखेंगे।

पिता और बेटी क़े रिश्ते की गहराई दर्शाती फ़िल्म:

बी हैप्पी एक ऐसी फ़िल्म है जिसमे आप बाप बेटी क़े एक अटूट रिश्ते को बहुत गहराई से देख पाएंगे, इसमें एक हस्ते खेलते परिवार की चतुर और चुलबुली लड़की की ज़िन्दगी को देखेंगे जो अपनी माँ क़े बिना पिता क़े साथ रहती है। बी हैप्पी आपको मुश्किल पलों मे जीना सिखाती है और साथ ही यह एक जबरदस्त मोटिवेशनल फ़िल्म है जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Potato Lab Episode 3 Release Date: आगयी है आलू के साथ लव रोमांस और कॉमेडी की दिलचस्प कहानी, वीकली डोज़ के साथ

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment