bank under siege netflix:बैंक अंडरसीस: यह एक होस्टेस ड्रामा सीरीज है अब इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज किया जा चुका है इस सीरीज के इस सीजन वन में ही इसकी पूरी कहानी को खत्म कर दिया गया है।
इसका दूसरा सीजन नहीं आएगा। सीरीज में हमें टोटल 5 एपिसोड देखने को मिलते हैं अगर इसके एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो वह 35 से 50 मिनट के बीच के हैं।
कहानी
कहानी 1980 के दौर को दर्शाती है बार्सिलोना के सेंट्रल बैंक में लूट के लिए 11 लोग बैंक के अंदर घुस जाते हैं और वहां मौजूद सभी लोगों को होस्टेज बना लेते हैं इन 11 लोगों की पुलिस से एक डिमांड होती है अपने एक साथी को जेल से रिहा करने की तो क्या यह लोग अपने एक साथी को जेल से रिहा करवा भी पाते हैं।
कि नहीं ,क्या पुलिस इन लुटेरों की डिमांड को मान लेती है इस पूरे खेल के अंदर एक यंग जर्नलिस्ट भी दिखाई गई है इस यंग जर्नलिस्ट का सीरीज में क्या भूमिका है आपको यह जानने के लिए इस सीरीज को देखना होगा।
यह पूरी सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। आप सीरीज में जो भी देखेंगे वह असल जिंदगी में घटित हो चुका है ,यह पूरी सीरीज एक होस्टेज ड्रामा की तरह पेश की गई है। शुरुआत में तो ऐसा लगता है।
कि बैंक को लुटेरे लूटने आए हैं पर ऐसा नहीं है इस फिल्म में आपको एक्शन देखने को नहीं मिलेगा अगर आपको एक्शन वाली फिल्में देखना पसंद है तो इस सीरीज से आप दूर ही रहे और न हीं यह शो मनी हाइस्ट जैसा ही है।
सीरीज में 1980 के दौर में स्पेन की राजनीति को अच्छे से प्रेजेंट किया गया है यह सीरीज आपको पूरी तरह खुद से इंगेज करके रखती है सबसे अच्छी बात यह है सीरीज के एपिसोड बहुत लंबे नहीं है जो कि आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करते हैं ।
और इसी सीजन में इस पूरी कहानी को खत्म कर दिया गया है तो टाइम पास के लिए आप इस सीरीज को एक बार देख सकते हैं।
अगर सीरीज की कमियों की बात की जाए तो सीरीज के किसी भी कैरेक्टर के साथ आप जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते ,जो थोड़ा निराशाजनक है ,फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस सीरीज को पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं है इस सीरीज के सभी एक्टरों ने अच्छा परफॉर्म किया है प्रोडक्शन वैलु और म्यूजिक भी ठीक-ठाक है।
अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ भी देखने को नहीं है और आपको टाइम पास के लिए एक होस्टेस ड्रामा देखना पसंद कर सकते है तो आप इस सीरीज को एक चांस दे सकते हैं शो में कुछ एडल्ट डायलॉग है अगर आप उनको इग्नोर करते हैं तो अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
READ MORE