इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बघीरा फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज की और जानेंगे कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी।
जैसा कि हमने 25 नवंबर 2024 को अपने एक आर्टिकल के माध्यम से बताया था कि बघीरा फिल्म को हिंदी डब लैंग्वेज में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रिलीज किया जाना है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि वह कौन सी डेट निकल कर आ रही है दिसंबर के आखिरी सप्ताह की, जब यह फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी जाएगी।
बघीरा फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
बघीरा फिल्म को 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था। 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म का बजट 20 करोड़ का था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ का कलेक्शन किया। प्रशांत नील द्वारा लिखी गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया, जिस तरह की इससे उम्मीद की जा रही थी।
क्योंकि प्रशांत नील ने इससे पहले केजीएफ और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी है, यही एक वजह थी कि दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। पर यह फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी।
आईएमडीबी रेटिंग और हिंदी दर्शकों का इंतजार
आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को 6.8 स्टार की रेटिंग दी गई है। हिंदी दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे।
जिसकी एक वजह यह भी थी कि इसे नॉर्थ इंडिया में बहुत कम शो मिले थे, जिस वजह से प्रशांत नील के फैन इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर नहीं देख सके। 21 नवंबर 2024 को बघीरा नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम साउथ की चार भाषाओं में रिलीज कर दी गई थी।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी बघीरा हिंदी डब
जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि बघीरा फिल्म के हिंदी राइट्स आरकेडी स्टूडियो के पास हैं, और इन्हीं लोगों द्वारा इसकी हिंदी डबिंग भी की गई है। अब आरकेडी वाले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज न करके जियोहॉटस्टार पर 25 दिसंबर 2024 के दिन हिंदी में रिलीज करेंगे। यह फिल्म आपको क्रिसमस के दिन जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE


