बघीरा फिल्म का हिंदी ओटीटी रिलीज: 25 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर

Bagheera on Disney Plus Hotstar from 25 December in Hindi

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बघीरा फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज की और जानेंगे कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

जैसा कि हमने 25 नवंबर 2024 को अपने एक आर्टिकल के माध्यम से बताया था कि बघीरा फिल्म को हिंदी डब लैंग्वेज में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रिलीज किया जाना है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि वह कौन सी डेट निकल कर आ रही है दिसंबर के आखिरी सप्ताह की, जब यह फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी जाएगी।

बघीरा फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

बघीरा फिल्म को 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था। 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म का बजट 20 करोड़ का था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ का कलेक्शन किया। प्रशांत नील द्वारा लिखी गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया, जिस तरह की इससे उम्मीद की जा रही थी।

क्योंकि प्रशांत नील ने इससे पहले केजीएफ और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी है, यही एक वजह थी कि दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। पर यह फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी।

आईएमडीबी रेटिंग और हिंदी दर्शकों का इंतजार

आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को 6.8 स्टार की रेटिंग दी गई है। हिंदी दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे।

जिसकी एक वजह यह भी थी कि इसे नॉर्थ इंडिया में बहुत कम शो मिले थे, जिस वजह से प्रशांत नील के फैन इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर नहीं देख सके। 21 नवंबर 2024 को बघीरा नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम साउथ की चार भाषाओं में रिलीज कर दी गई थी।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी बघीरा हिंदी डब

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि बघीरा फिल्म के हिंदी राइट्स आरकेडी स्टूडियो के पास हैं, और इन्हीं लोगों द्वारा इसकी हिंदी डबिंग भी की गई है। अब आरकेडी वाले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज न करके जियोहॉटस्टार पर 25 दिसंबर 2024 के दिन हिंदी में रिलीज करेंगे। यह फिल्म आपको क्रिसमस के दिन जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सूक्ष्मदर्शिनी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment