साउथ फिल्मों को टक्कर देगी जे रंधावा की पंजाबी फ़िल्म ‘बदनाम’, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

badnaam poster

Badnaam Movie Trailer Review In Hindi:साउथ इंडस्ट्री की तरह अब पंजाबी पॉलीवुड में भी एक से बढ़कर एक फिल्में आने लगी हैं। हाल ही में जे रंधावा की फ़िल्म ‘बदनाम‘ का ट्रेलर आया है, जिसमें दमदार एक्शन और ज़बरदस्त डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है। इस ट्रेलर को देखकर पंजाब में फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। साथ ही, ख़ूबसूरत अदाकारा जैस्मिन भसीन की मौजूदगी और भी चार चाँद लगा रही है।

ट्रेलर में क्या है?

सबसे पहले बात करेंगे फ़िल्म के ट्रेलर की, जिसकी शुरुआत एक शराब के ट्रक से होती है। इसे एक बाइक सवार एक्शन के साथ पकड़ लेता है। बैकग्राउंड में म्यूज़िक के साथ यह डायलॉग चल रहा है: “पूरे पंजाब में किसी ने दम नहीं, जो ज़ोरावर दी शराब दी बोतलों ने हथ लगावे। यह कौन है,

जिसने ज़ोरावर दी शराब दी बोतलों दा ट्रक लूटन दी हिम्मत की थी?”और फिर एंट्री होती है फ़िल्म के हीरो बादशाह (जे रंधावा) की, जिसमें जे रंधावा का एक नया लुक देखने को मिलेगा। ट्रेलर को काफी एनर्जेटिक दिखाया गया है, जिसमें धुआँधार एक्शन, फाइटिंग सीन और दमदार VFX सीन देखने को मिल रहे हैं।

वहीं, जैस्मिन भसीन पंजाब को नशा-मुक्त करने के नारे लगा रही हैं। ट्रेलर से पता चल रहा है कि इस फ़िल्म में बुराई, करप्शन और काले धंधों को उजागर किया गया है। साथ ही, जैस्मिन भसीन और जे रंधावा का लव सांग, धुआँधार एक्शन के बीच रोमांटिक अनुभव भी देता है।

जे रंधावा और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी

जे रंधावा पॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। इन्होंने इससे पहले हाल ही में ‘जे जट्ट विगड़ गया’ और ‘मेडल’ जैसी हिट फिल्में की हैं। अब ‘बदनाम’ में बादशाह का दमदार किरदार निभाते नज़र आएंगे। इसी के साथ, पंजाबी एक्ट्रेस और टेलीविज़न की क्वीन जैस्मिन भसीन भी इस फिल्म में शामिल हैं,

जो एक सोशल वर्कर का किरदार निभा रही हैं, जिसका उद्देश्य है पंजाब को नशा-मुक्त करवाना। जैस्मिन इससे पहले हिंदी टेलीविज़न पर ‘तशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘नागिन 4’ जैसे सुपरहिट टीवी शोज़ का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा, वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’में भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं और पंजाबी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं। अब वह ‘बदनाम’ फ़िल्म में जे रंधावा के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी।

बड़े-बड़े कलाकारों का ताना-बाना

फ़िल्म में जे रंधावा और जैस्मिन भसीन के अलावा भी कई बड़े कलाकार शामिल हैं, जिसमें मुकेश ऋषि, निर्मल ऋषि, रंग जंग बहादुर और सुखविंद्र चहल जैसे कलाकार भी हैं। इस फ़िल्म में मुकेश ऋषि ने विलन का किरदार निभाया है।

डायलॉग, VFX और कमाल का BGM

फ़िल्म के ट्रेलर से ही साफ़ नज़र आ रहा है कि फ़िल्म के एक्शन सीन और दमदार VFX साउथ फिल्मों को टक्कर देने वाले हैं। वहीं, बैकग्राउंड म्यूज़िक सुनकर आपको गूसबम्प्स होने वाले हैं। बात करें डायलॉग्स की तो वो भी ज़बरदस्त हैं।

ट्रेलर में कुछ डायलॉग्स सुनकर मज़ा आ रहा है, और जब एक झलक में ज़बरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं, तो फिर सिनेमाघरों में फ़िल्म की दमदार एंट्री तो तय है।

Author

  • Untitled 150x137 1

    मैं समरीन खान, हिंदी मनोरंजन जगत की अनुभवी लेखिका, जो दैनिक जागरण लखनऊ में जूनियर राइटर रह चुकी हूं। मैं बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, रिव्यू और टीजर ब्रेकडाउन विश्लेषण में माहिर हूं और वर्तमान समय में फिल्मीड्रिप के साथ मिलकर काम कर रही हूं।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment