Badnaam:पंजाबी एक्टर जय रंधावा की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ फिल्म बदनाम

badnaam movie review

Badnaam movie review in hindi:बीते शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में कुछ बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के साथ एक खास पंजाबी फिल्म “बदनाम” भी रिलीज हुई है। यह फिल्म न तो बॉलीवुड से ताल्लुक रखती है और न ही हॉलीवुड से।

बदनाम में जय रंधावा,जैस्मिन भसीन,मुकेश ऋषि,निर्मला ऋषि और राणा जंग बहादुर जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को मनीष भट्ट ने डायरेक्ट किया है जबकि गौरव भाटिया,जस्सी लोखा,दीक्षित साहनी और मोहित एस इसके प्रोड्यूसर हैं।

जय रंधावा इससे पहले “शूटर” और “जाट ब्रदर” जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बदनाम की कहानी शराबबंदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आइए,जानते हैं इस फिल्म की पूरी कहानी और इसकी समीक्षा।

कहानी: टशन के मास्टर जय रंधावा

बदनाम का पहला टीजर देखते ही साफ हो गया था कि यह फिल्म आम पंजाबी फिल्मों से अलग है। इसकी पटकथा जबरदस्त एक्शन और पावर-पैक दृश्यों से भरी हुई है। कहानी जय रंधावा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने राज्य में फैले शराब के कारोबार से नफरत करते हैं।

उनका अतीत भी शराब से जुड़ा है, जिसमें एक डार्क सीक्रेट छिपा है। इस कारोबार में लोकल लोग और बड़े राजनीतिक नेता भी शामिल हैं।
यह सिस्टम के खिलाफ जंग की कहानी है, जो अनिल कपूर की फिल्म “नायक” की याद दिलाती है। जय रंधावा इसमें सिस्टम से लड़ते नजर आते हैं। पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

तकनीकी पहलू

कैमरा वर्क:

बदनाम की सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है। भले ही यह साउथ की फिल्म “पुष्पा” जितनी परफेक्ट न हो, लेकिन कम बजट में बेहतर काम करने की कोशिश सराहनीय है।

बैकग्राउंड म्यूजिक:

फिल्म का बीजीएम थोड़ा लाउड है। यह पंजाबी एक्शन फिल्मों की खासियत है और उनकी यूएसपी भी माना जाता है।

दृश्यों का जुड़ाव:

एडिटिंग का जिम्मा मनदीप सिंह ने संभाला है, जिन्होंने इसे शानदार तरीके से पेश किया। यह दिखाता है कि पंजाबी इंडस्ट्री भी दिन पर दिन अपडेट हो रही है।

छोटी मोटी कमियां:

कहानी आकर्षक है लेकिन इसका एग्जीक्यूशन साउथ फिल्मों की तरह ओवर द टॉप लगता है।
पंजाबी फिल्मों में आमतौर पर लॉजिक की कमी नहीं होती,लेकिन बदनाम में यह थोड़ा खटकता है।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

जय रंधावा का अभिनय:

जय रंधावा ने अपनी पिछली फिल्मों की तुलना में “बदनाम” में शानदार एक्टिंग की है। मनीष भट्ट, जिन्होंने “जट बिगड़ गया” जैसी फिल्में बनाई हैं,के साथ उनकी जोड़ी रोचक लगती है। एक्शन डायरेक्टर ने एक साधारण कहानी में ढेर सारे फाइटिंग सीन जोड़े हैं। यह ऑडियंस को अंत तक बांधे रखता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको पंजाबी फिल्में पसंद हैं और आप इस भाषा को समझते हैं,तो इस वीकेंड “बदनाम” जरूर देखें। यह फिल्म पिछली पंजाबी फिल्मों से कुछ अलग और रोमांचक लेकर आई है। फिल्म के पैरेंटल गाइडलाइन की बात करें तो इस फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है, इसमें किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी नहीं है।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment