प्यार किया तो डरना क्या फिल्म के गानों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिंगर और एक्टर ‘हिमेश रेशमिया’ की मच अवेटेड फिल्म ‘बैड ऐस रवि कुमार’ का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया।
जिसमें हिमेश बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देते हुए नजर आ रहे हैं, फिर चाहे गजनी के आमिर हो या पठान के शाहरुख, हिमेश अपने इस बैड ऐस लुक में कहर ढा रहे हैं। हिमेश 2016 में आई फिल्म तेरा सुरूर में आखिरी बार नजर आए थे। अब पूरे 8 साल बाद वे फिर से बॉलीवुड फिल्म में कमबैक करने वाले हैं।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
जिस तरह से हिमेश अपने इस ट्रेलर में दिखाई दे रहे हैं, उसे देखकर तो यही प्रतीत होता है कि इस बार वे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पैसों की सुनामी ला देंगे। फिल्म के मुख्य किरदार में हिमेश रेशमिया के साथ-साथ ‘सौरभ शुक्ला’ भी शामिल हैं, जिन्हें आपने इससे पहले फिल्म एनिमल में अबरार के भाई ‘आबिदुल हक’ के रोल में देखा होगा।
हिमेश की इस फिल्म में कितने गाने होंगे
सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि हिमेश रेशमिया ने अपनी इस फिल्म के लिए तकरीबन 10 गाने गाए हैं, जो कि हो ना लाजमी भी है, क्योंकि हिमेश के गानों का फैन बेस काफी स्ट्रॉन्ग है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है कि फिल्म में कितने गाने होंगे।
मास मसाला दर्शकों के लिए बेहतर ऑप्शन
अगर आपने पिछले दिनों मार्को फिल्म को देखा है और आप इस तरह के कंटेंट की तलाश में जियोहॉटस्टार पर घूम रहे हैं, तो शायद अब आपको रुक जाना चाहिए, क्योंकि आ गया है हमारा एक्शन हीरो, बैड ऐस रवि कुमार के रूप में।
फिल्म की रिलीज डेट
हिमेश रेशमिया की इस गरमा गरम फिल्म को 7 फरवरी 2025 के दिन रिलीज कर दिया जाएगा। जिसकी सीधी टक्कर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म ‘लव यापा’ से होगी। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारता है।
हिमेश रेशमिया की 2025 में आने वाली फिल्में
इस साल हिमेश की एक काफी ब्यूटीफुल लव स्टोरी पर बनी फिल्म देखने को मिलेगी, जिसका नाम ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ है। हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर आज से 5 महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था, पर यह फिल्म 2025 के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
वीर पहाड़िया कौन हैं: अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नया चेहरा