Bada Naam Karenge:विवाह और प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज बड़जात्या की बेस्ट क्रिएशन

Bada Naam Karenge web series review in hindi

Bada Naam Karenge web series review in hindi:आज 7 फरवरी 2025 के दिन राजश्री प्रोडक्शन की ओर से एक नई वेब सीरीज “बड़ा नाम करेंगे” रिलीज की गई है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर लाइव कर दिया गया है। अब क्योंकि इसके साथ राजश्री का नाम जुड़ा हुआ है इस कारण लोगों के बीच इसे देखने की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

क्योंकि इससे पहले राजश्री प्रोडक्शन ने बहुत सारी फैमिली फ्रेंडली फिल्में प्रोड्यूस की हैं, इस कंपनी के मुखिया ‘सूरज बड़जात्या’ हैं। जिन्होंने इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ और शाहिद कपूर की सुपरहिट मूवी ‘विवाह’ जैसी अनगिनत हिट फिल्में बनाई हैं।

ठीक अपनी उसी लय पर चलते हुए इस बार भी सूरज ने भारतीय दर्शकों को वेब सीरीज के रूप में एक ऐसी यूनीक कहानी प्रदान की है, जोकि इंगेजिंग होने के साथ-साथ फैमिली फ्रेंडली भी है, जिसे ‘पलाश वासवानी’ ने डायरेक्ट किया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं इस वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे का फुल रिव्यू।

वेब सीरीज की कहानी विस्तार में-

स्टोरी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है जिनमें ऋतिक घनश्यानी (ऋषभ) और आयशा काडुसकर (सुरभि) शामिल हैं। ऋषभ जो फिलहाल मुंबई में रहकर अपनी एमबीए की पढ़ाई कंप्लीट कर रहा है, साथ ही शहर के बड़े बिजनेसमैन खंडेलवाल से काफी ज्यादा प्रभावित है, और उन्हीं की कंपनी ‘चौकों एंड सिनेमन’ की तरह ही अपने पिताजी की दुकान ‘श्रीगंगा मिष्ठान’ को भी ऊंचाइयों तक ले जाने का सपना देखता है।

तो वहीं दूसरी ओर सुरभि है जो एक ‘माइक्रो बायोलॉजी’ स्टूडेंट हैं, और आगे चलकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में जाना चाहती है। बड़ा नाम करेंगे की कहानी मुख्य रूप से दो टाइमलाइन में गढ़ी गई है। जिसमें पहली टाइमलाइन उस समय की है जब कोरोना महामारी ने दुनिया पर कब्जा कर लिया था 24 मार्च 2020 की इसी दिन भारत में पहला आपातकालीन लॉकडाउन लगाया गया था।

Bada Naam Karenge web series review in hindi

PIC CREDIT X

तो वहीं दूसरी टाइमलाइन प्रेजेंट टाइम की है, जहां पर ऋषभ की शादी के लिए लड़की ढूंढी जा रही है, और इसी बीच ऋषभ के पिता राजेश जैस (विवेक राठी) और चाचा कंवलजीत सिंह (आनंद राठी) को जमील खान (ललित) जी की बेटी का रिश्ता मिल जाता है। साथ ही दोनों परिवारों के बीच शादी के लिए हां हो जाती है, और जल्द ही ऋषभ और सुरभि का रोका भी कर दिया जाता है।

पर कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब राजेश तिलंग (राजेश) की एंट्री होती है, जोकी ऋषभ के फूफा जी हैं। राजेश पूरी फैमिली को कुछ ऐसा बताते हैं जिससे ऋषभ और सुरभि की होने वाली शादी में रुकावट आ जाती है। अब क्या है वह रुकावट, और क्यों ऋषभ के घर वाले उसकी बुआ से बात नहीं करते, और क्यों यह कहानी दो टाइम लाइन में चलती है इन सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।

वेब सीरीज के तकनीकी पहलू-

शिव प्रकाश राठौड़ जिनके हाथों में इस वेब सीरीज की सिनेमैटोग्राफी करने की कमान सौंपी गई थी, और उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया भी है जो इसके हर एक सीन में दिखाई देता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसे बनाने के लिए मल्टी कैमरा एंगल्स का उपयोग किया गया है। जिससे इसे देखने का और भी जबरदस्त अनुभव मिलता है।

Bada Naam Karenge web series review in hindi

PIC CREDIT X

वेब सीरीज में मौजूद नेगेटिव पॉइंट-

भले ही इसकी पटकथा को काफी साफ सुथरा बनाने की कोशिश की गई हो, पर इसी चक्कर में कहानी बहुत सारी डिटेलिंग को मिस करती हुई दिखाई देती है, और यह प्रो ऑडियंस को आसानी से दिखाई भी दे जाएगा। हालांकि अगर आप रेगुलर ऑडियंस हैं तो आपको इस वेब सीरीज से बहुत कम ही शिकायतें फील होंगी।

पॉजिटिव पॉइंट्स-

जिस तरह से सूरज बड़जात्या और पलाश वासवानी ने अपना जादू चलाया है वह देखने में काफी सुंदर दिखाई देता है। फिर चाहे वह इस वेब सीरीज की कहानी हो, या फिर किरदारों का इंट्रोडक्शन’ सभी चीजें एक दम सटीक ढंग से की गई हैं। कहानी में आपको ठीक उसी तरह का जादू देखने को मिलेगा, जिसे आपने इससे पहले प्रेम रतन धन पायो और विवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा होगा।

वेब सीरीज ने संगीत से बनाया माहौल-

सीरीज में कहानी और सिचुएशन को ध्यान में रखकर तीन गाने भी डाले गए हैं। जिनमें ‘शाम सवर जाए’ शामिल है। अब क्योंकि इसकी कहानी रोमांस और ड्रामा के अंतर्गत आती है, जिस कारण यूथ ऑडियंस भी इस शो के साथ काफी इंगेज करेगी, जिन्हें ध्यान में रखकर सीरीज को म्यूजिकल एस्पेक्ट से भी स्ट्रांग बनाने की कोशिश की गई है, जोकी बिल्कुल सही फैसला था।

Bada Naam Karenge web series review in hindi

PIC CREDIT X

निष्कर्ष-

अगर आप लव और रोमांस ड्रामा देखने के शौकीन हैं,तो वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे को बिल्कुल भी मिस ना करें। भले ही इसमें आपको 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं। पर कहानी कब शुरू और कब खत्म हो जाती है, आपको पता ही नहीं चलता।

क्योंकि हर एक एपिसोड की लेंथ मात्र 30 से 35 मिनट के भीतर रखी गई है जिससे ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा इंगेज करके रखा जा सके। शो के पैरेंटल गाइडलाइन की बात करें तो आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3.5 ⭐ ⭐ ⭐ ✨

READ MORE

Apple Cider Vinegar Review:कैंसर जैसी घातक बीमारी का फायदा उठाती इंस्टाग्राम स्टार।

The are murders:बर्फीले पहाड़ों में युवा लड़की के मर्डर की गुत्थी सुलझाती,नेटफ्लिक्स की नयी क्राइम सीरीज।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment