आपका बच्चा भी सोशल मीडिया का कीड़ा है, तो ये शो करेगा दवाई का काम

Bad Influence The Dark Side Of Kidfluencing Review

Bad Influence The Dark Side Of Kidfluencing Review:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 9 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दी गई है जिसका नाम बैड इनफ्लुएंस:द डार्क साइड ऑफ किड फ्लूएंसिंग है।

इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 3 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम 45 से 52 मिनट के आस पास का है। पहला एपिसोड 45 मिनट का देखने को मिलेगा और बाकी दोनों एपिसोड 52 मिनट के रनिंग टाइम वाले हैं।

बात करें अगर इस शो की कहानी की तो एक ऐसे बच्चे की कहानी के साथ यह शो आगे बढ़ता है जो अपनी अर्ली स्टेज में ही इतना ज्यादा फेम हासिल कर लिया था कि उसे कोई भी पहचान नहीं सकता था।

जब भी वह अपने यूट्यूब चैनल या फिर किसी और सोशल साइट पर अपनी एक भी वीडियो पोस्ट करता था तो कुछ ही घंटो के अंदर उसके मिलियन क्रॉस व्यूज हो जाते थे।

पाइपर नाम का यह बच्चा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक स्क्वैड टीम बना कर वीडियोज़ शूट करता था और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता था।

अपने समय का बहुत बड़ा सेंसेशन बनने के बाद हर जगह उसकी एक अलग पहचान बन गई थी बच्चों से लेकर बड़े और बूढ़े सभी लोग उसके फैन फॉलोइंग थे क्योंकि उसका कंटेंट इतना ज्यादा यूनिक और फुल ऑफ क्रिएटिविटी था।

लेकिन इसी फेम की वजह से उसके जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है कि कामयाबी के शिखर पर पहुंच चुका उसका जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।

न सिर्फ इन बच्चों पर बल्कि बच्चों के साथ-साथ इनके परिवार भी इस घटना से बुरी तरह से आहत हो जाते हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ था क्यों इन बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाता है ये सब जानने के लिए आपको इस डॉक्यूमेंट्री शो को देखना होगा।

रियल लाइफ स्टोरी:

अगर आपको रियल लाइफ में घट चुकी घटनाओं पर बनी फ़िल्में देखना पसंद है जिन्हें देख कर रियलिटी फील हो तो आप एक बार इस शो को देख सकते है। शो में दिखाए गए सभी कैरक्टर रियल में एक्जिस्ट करते हैं जो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे लेकिन लाइफ में कुछ बड़े बदलाव के साथ।

इस डॉक्यूमेंट्री शो की कहानी हमें बहुत अच्छे से दिखती है कि किस तरह आज की युवा पीढ़ी जो सिर्फ अपनी मर्ज़ी पर चलते हैं उनका सिर्फ एक गलत कदम उनके पूरे परिवार के लिए कितना घातक सिद्ध हो सकता है।

Bad Influence The Dark Side Of Kidfluencing Review

आज के युवाओं के लिए मस्ट वॉचेबल:

अगर आप माता-पिता है और आपके बच्चों की एज 10 साल से ऊपर की है, या आप खुद एक युवा पीढ़ी हैं तो यह फिल्म आप सबको एक बार जरूर देखनी चाहिए जो हमें दिखती है कि किस तरह बच्चों की बढ़ती उम्र में उन्हें माता पिता की सलाह सहयोग और मार्गदर्शन की ज़रूरत होती है। एक मोटिवेशनल फिल्म साबित हो सकती है आपके बच्चे के लिए।

रील और रियल लाइफ के बीच का डार्क ट्रूथ:

आज के डिजिटल एरा में जब हर एक बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्मार्टफोन के साथ जी रहे हैं ऐसे में बहुत सारे अवसर अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी के पास होते हैं और लॉग इन मौका का फायदा भी उठा रहे हैं अपनी रील लाइफ के जरिए रियल लाइफ में मोटी रकम कमाने के लिए।

लेकिन इसके पीछे का काला सच क्या है, ब्लॉगर्स कों रील बनाने में किस किस तरह की परेशानियों और खतरों का सामना करना पड़ता है ये सब इस डॉक्यूमेंट्री में बहुत ही बखूबी के साथ दिखाया गया है।ये एक फैमिलीफ्रेंडली शो है जिसमें सिर्फ एक किसिंग सीन कों डाला गया है जो आपको बिलकुल भी बेतुका नहीं लगेगा।

निष्कर्ष: अगर आपका युवा बच्चा भी सोशल मीडिया का एडिक्टेड है तो आप ये शो एक बार अपने बच्चे को दिखा सकते है जो सोशल मीडिया के काले सच को दिखाता है, और आपके बच्चे की सोशल मीडिया की लत छुड़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी उसके साथ ही इंग्लिश सबटाइटल भी अवेलेबल है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 4/5

Akaal Movie Review:बॉलीवुड की बेस्ट पीरियड फिल्म 3.5 स्टार की रेटिंग

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now