Bad Influence Movie Review: लव सस्पेंस थ्रीलर और मर्डर वाली ये फिल्म, मस्ट वॉच केटेगरी।

Bad Influence Movie Review

लव सस्पेंस थ्रीलर और मर्डर वाली ये फिल्म, मस्ट वॉच केटेगरी: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक फिल्म हिंदी डब के साथ रिलीज की गई है जिसमें आपको कहानी इरॉटिक रोमांस थ्रिलर ड्रामा से भरपूर देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 48 मिनट के आसपास का है जिसमें आपको इंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। आईए जानते हैं कैसी है यह स्पेनिश फिल्म क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

बैड इनफ्लुएंस स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत रेइज़ नाम की एक लड़की के साथ होती है जो एक अमीर बाप की बेटी होती है और यह पिता अपनी बेटी के लिए काफी परेशान रहता है क्योंकि उसे ऐसा लगता है कि उसकी बेटी अपनी कोई भी प्रॉब्लम अपने पिता के साथ शेयर नहीं करती है।

Bad Influence: The Dark Side Of Kidfluencing

पिता को इस बात की चिंता बनी रहती है कि कोई तो है जो बेटी को परेशान कर रहा है लेकिन वह बारे में किसी से बात नहीं रही है। इसके बाद पिता अपनी बेटी के लिए एक बॉडीगार्ड रखने का फैसला करते हैं। अब जो बॉडीगार्ड इस लड़की के लिए रखा जाता है,

वह अनाथ है और इसी वजह से जेल में बंद होता है लेकिन क्योंकि बरेइज़ के पिता उसे बचपन से जानते हैं तो उसे जेल से निकाल कर अपनी बेटी के लिए बॉडीगार्ड के रूप में रखने का फैसला करते हैं। इस स्पेनिश फिल्म में भी आपको टिपिकल बॉलीवुड फिल्मों की ही तरह,

इस बॉडीगार्ड और लड़की के बीच लव स्टोरी देखने को मिलेगी जो बहुत आगे तक बढ़ जाती है। इन दोनों के बीच परवान चढ़ चुके प्यार को खत्म करने के लिए पिता क्या-क्या कदम उठाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी कहानी के साथ फिल्म को बनाया गया है जो आपका इंटरेस्ट को इंगेज करने का पावर रखती है। बहुत ज्यादा यूनिक स्टोरी नहीं है लेकिन जो कुछ भी है वह इंगेजिंग वे में आगे बढ़ता है। फिल्म में कुछ एडल्ट सीन्स के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस को भी डाला गया है।

Bad Influence: The Dark Side Of Kidfluencing

बात करें अगर स्क्रीनप्ले की तो थोड़ा सा स्लो स्क्रीनप्ले आपको देखने को मिलेगा लेकिन उसके साथ ही इंगेजिंग पावर भी स्ट्रांग होता चला जाता है जिसकी वजह से आप इस बीच में छोड़ना नहीं चाहेंगे। सभी कैरेक्टर्स ने अपना रोल बहुत ही स्ट्रांग्ली प्ले किया है जिसकी वजह से आप पूरी तरह से कैरेक्टर्स से कनेक्ट हो जाएंगे।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक ऐसी फिल्म देखनी है जिसमें इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के साथ-साथ एरॉटिक एडल्ट सीन्स भी देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है जो आपको पूरा मजा देगी। फिल्म के सभी कैरेक्टर से आप इमोशनली कनेक्शन फील करेंगे।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ अवेलेबल है जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं। यह फिल्म किसी भी तरह से फैमिली फ्रेंडली कैटेगरी में नहीं आती है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Film Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बनने जा रही है फिल्म,दमदार पोस्टर किया गया जारी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post