BIbI Rajni Gandhi 3 ओ टी टी रिलीज

Baby Rajni Gandhi 3 OTT Release

Bibi rajni ओ टी टी रिलीज-

आज बात करेंगे 3 महीने पहले रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बीबी रजनी के बारे में जिसका फैंस ओ टी टी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हुआ है क्योंकि बहुत जल्द ही फिल्म आपको ओ टी टी पर देखने को मिलने वाली है हालांकि फिल्म के स्टार्ट क्रेडिट या फिर एंड क्रेडिट पर ओ टी टी पार्टनर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी,

जिससे फैंस में यह जानने की उत्सुकता थी कि यह फिल्म ओ टी टी पर देखने को मिलेगी भी या नहीं हालांकि अभी यह कंफर्मेशन नहीं हुई है कि यह फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी ज्यादातर चांसेस चौपाल टीवी के नजर आ रहे हैं फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि यह फिल्म जल्दी ओ टी टी पर रिलीज होती दिखाई देगी इस फिल्म की कन्फर्मेशन के लिए एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा

गांधी 3 ओ टी टी रिलीज-

30 अगस्त को रिलीज हुई पंजाबी फिल्म गांधी 3 को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला था और व्यूवर्स ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था इस फ़िल्म के रिलीज के बाद से ही फैन्स में यह उत्सुकता बनी हुई थी कि यह फिल्म कब ओ टी टी पर रिलीज होते दिखाई देगी,

तो आपको बता दें कि यह फिल्म अब से एक महीने के बाद 5 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर नजर आने वाली है दोनों फिल्मों ने सिनेमा घर में काफी अच्छा बिजनेस किया था बात करें गांधी 3 की तो इस फिल्म ने 4. 75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है इसी वजह से फैंस ओ टी टी पर इन फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो गया है अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस की तरह क्या ओ टी टी पर भी यह फ़िल्म अपना सिक्का जमा पाएंगी।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts