Baaghi 4 Poster Out: जन्मदिन क़े मौके पर टाइगर श्रॉफ ने दिया फैन्स को धाँसू और दमदार तोहफा।

Baaghi 4 cast and Poster release

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 काफ़ी दिनों से चर्चाओं में थी कुछ दिन पहले फ़िल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिससे दशकों में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई थी आज अभिनेता ने अपने जन्मदिन क़े मौके पर फैन्स को ज़बरदस्त तोहफा दिया है बागी फ्रेंचाइजी क़े चौथे पार्ट का एक और पोस्टर लाया गया है।

बाघी 3 साल 2020 मे आई थीं उस समय यह फ़िल्म उस साल की दूसरी सबसे ज़ादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म थीं और अब 5 साल क़े लम्बे इंतज़ार क़े बाद यह फ़िल्म दर्शकों को मिलेगी।

कैसी है पोस्टर की झलक:

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी 4 क़े पोस्टर को देखकर साफ नजर आ रहा है कि इस फिल्म में दर्शकों को खूब सारा खून खराबा और एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं, इस बार का पोस्टर सलमान खान की सिकंदर को टक्कर देता नज़र आ रहा है

जिसमें टाइगर श्रॉफ का किलिंग लुक नजर आ रहा है खूंखार आंखें, चेहरे पर टपकता हुआ खून और उड़ता हुआ धुआं पोस्टर को जबरदस्त बना रहा है और टाइगर श्रॉफ क़े इस लुक को देख यह कहा जा सकता है कि इस बार वह किसी नए अवतार में दिखाई देंगे।

खलनायक संजय दत्त की एंट्री:

इस फ़िल्म को लेकर पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक और पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमे फिल्म के खलनायक के ऊपर से पर्दा हटाया गया।

किसी भी फिल्म में हीरो के साथ खलनायक का चुनाव भी एक महत्वपूर्ण फैसला होता है, और इस बार बाघी 4 मे खलनायक की भूमिका में और कोई नहीं बल्कि संजय दत्त नज़र आने वाले है पोस्टर मे संजय दत्त क़े लम्बे बाल, खून से लतपथ शरीर और गोद मे एक लड़की का शव या फिर बेहोश लड़की जिसे देखने से सबकी रूह काँप जाये। मेकर्स अपने हर पोस्टर क़े साथ दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे है और सभी इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

कब देगी सिनेमाघर में दस्तक:

ए हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है आज फिल्म के एक नई पोस्टर के साथ मेकर्स ने दर्शकों में और भी ज्यादा हो बेचैनी बढ़ा दी है, अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें यह फिल्म 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। अब देखना यह है की इस बार टाइगर श्रॉफ अपने खूंखार और दमदार लुक से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।

यह हसीनाएं भी आएंगी नज़र:

बागी क़े पिछले पार्ट्स मे श्रद्धा कपूर,दिशा पटानी और जैकलिन जैसे अभिनेत्रियां नजर आई थी और इस बार फ़िल्म मे पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा और 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ संधू इस फ़िल्म का हिस्सा है हालांकि बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी हीरोइन कौन होगी इस बात का मेकर्स ने अभी खुलासा नहीं किया है, साथ ही फ़िल्म क़े एक गाने मे श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगे यह भी चर्चाएं हैं।

The Bhootni Trailer: संजय दत्त का देसी ब्लेड अवतार, जानें कास्ट कहानी और रिलीज़ डेट

Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू

Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।

Upcoming Movies 25 July: सन ऑफ सरदार, अफरा तफरी, द फनटैस्टिक फोर और महावतार नर्सिम्हा जैसी फिल्मे आपके हफ्ते को बनाएंगी खास

Yere Yere Paisa 3 Review: भागम भाग, धमाल और गोलमाल जैसी मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म

Baaghi 4 “Tiger jackie shroff” का नया लुक हुआ लीक।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts