निर्देशक अभिषेक कपूर के द्वारा बनाई गई फिल्म आजाद को 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की इस फिल्म में हमें अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ ही राशा थडानी अमन देवगन जैसे कलाकार देखने को मिले थे शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी के अमन देवगन अजय देवगन के भांजे हैं और अमन देवगन के अजय देवगन मामा।
अमन देवगन के अपोजिट राशा थडानी है इनके बारे में अगर आप नहीं जानते, तो अब जान जाएंगे क्योंकि ये उस कलाकार की बेटी है जिनके जलवे हमें 90 की फिल्मों में देखने को मिलते थे। इस अभिनेत्री का नाम है रवीना टंडन, जी हां राशा थडानी रवीना टंडन की बेटी है और आजाद इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली है।
वही अमन देवगन ने भी आजाद फिल्म से अपना फिल्मी डेब्यू किया है। इस फिल्म से जितनी आशा की जा रही थी यह उन आशाओं पर पानी फेरती हुई नजर आई,इसकी वजह थी बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन 80 करोड़ के बजट में बनी आजाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड तकरीबन 10 से 11 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया, वहीं अगर आजाद फिल्म के भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो यह आठ से 9 करोड़ के बीच था।

किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी आजाद
अजय देवगन और अमन देवगन की आजाद फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं अब यह राइट्स कितने में नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं इस बात की आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई बात करते हैं,आजाद फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च 2025 से स्ट्रीम होने वाली है।
इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स के द्वारा ही दी गयी है,जहां यह बताया गया के आजाद को नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च शुक्रवार से रिलीज़ किया जाना है अगर आप मोबाइल पर फिल्म देखते है तब आप को 149 रुपए प्रति माह में ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान मिल जाएगा पिक्सल थोड़े कम रहेंगे पर हां फिल्म देखी जा सकती है।
आजाद ओटीटी रिलीजिंग टाइम
नेटफ्लिक्स पर आजाद फिल्म को आप संभवतः 14 मार्च को दिन के 1:30 बजे के बाद ही देख सकेंगे क्योंकि नेटफ्लिक्स अपनी फिल्मों को इसी टाइम पर स्ट्रीम करता है। बाकी ओटीटी को अगर देखे जैसे कि जिओस्टार, तो वह रात के 12 बजे के तुरंत बाद ही अपनी फिल्मों को रिलीज़ कर देते है सोनी लिव की बात की जाए तो यह अपनी फिल्मों को बताई गयी रिलीज डेट से एक दिन पहले स्ट्रीम कर देता है जैसा की हालिया सोनी लिव की फिल्म रेखाचित्रम में हमें देखने को मिला था जिसे बताई गयी रिलीज डेट से पहले ही रिलीज़ कर दिया गया।
क्या है फिल्म में खास
एक बात तो हम सभी लोगों को पता हैं कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग के बल से मुर्दो में भी जान फूंक देते हैं कुछ इसी तरह का प्रदर्शन हमें आजाद फिल्म में भी इनका देखने को मिलता है।
कहानी लिखी तो वैसे घोड़े पर गई है पर जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है उसको देखकर ऐसा लगता है कि अजय देवगन ने ही पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठा रखा है कहानी की बात की जाए तो गोविंद यानी कि अमन देवगन जो की एक गांव में रहता है इसी गांव में एक जमींदार का राज चलता है जिसका नाम है राय बहादुर यानी कि पीयूष मिश्रा, फिल्म में इनका एक लड़का दिखाया गया है जिसका नाम है तेज बहादुर इस कैरेक्टर में हमें मोहित मलिक देखने को मिलते हैं।
यहां अंग्रेजी शासन का दौर है मोहित और उसके पिता दोनों अंग्रेजों की गुलामी में लगे रहते हैं। गोविंद ने बचपन से ही अपनी नानी के द्वारा महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की कहानियां सुन रखी है यही वजह है के गोविंद को भी ऐसा लगने लगता है कि इसके पास भी चेतक जैसा घोड़ा होना चाहिए।
इसके बाद हमें अजय देवगन दिखाई देते हैं जो कि विक्रम सिंह के किरदार में है और जब वह आते हैं तो ऐसा लगता है कि यह अपने साथ एक सैलाब लेकर आए हैं। होली का त्योहार है और इस त्योहार में राशा थडानी को गोविंद रंग लगा देता है रंग लगाने की घटना से जमींदार के आत्म सम्मान पर चोट लगती है और वह गोविंद के पीछे पड़ जाते है
तभी गोविंद के हाथों विक्रम सिंह का घोड़ा आ जाता है और इसी के साथ गोविंद बागियों की एक टोली में शामिल हो जाता है यह घोड़ा ही इस पूरी फिल्म को एक लंबी रेस का घोड़ा बनाता है आगे फिल्म में क्या क्या ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं ये सब आपको 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आजाद देखने के बाद ही पता लगेगा।
READ MORE
Riwaj: 3 तलाक के मुद्दे को चैलेंज करती,आफताब और मिथुन चक्रवर्ती की नई फिल्म।