Azaad Movie Cast: अजय देवगन के साथ आज़ाद में नज़र आये नये सितारे, मौका मिला नये चेहरों को।

Azaad movie cast

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म आजाद 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में मेकर्स ने नए चेहरों को मौका दिया जिसमें राशा थदानी और आमान देवगन शामिल हैं, चलिए जानते हैं इस फिल्म की कास्टिंग के बारे में और भी ज्यादा डिटेल से।

अजय देवगन की दमदार उपस्थिति

अजय देवगन बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार हैं, वह बॉलीवुड के सिंघम के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, साल 2024 में मार्च के महीने में अजय देवगन की फिल्म शैतान आई थी जो 2013 की साउथ फिल्म वश का रीमेक थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

आजाद फिल्म में भी इनका दमदार लुक देखने को मिलेगा उनकी उपस्थिति इस फिल्म में चार चांद लगा रही है साथ ही इनके फैंस उनके नाम से ही थिएटर में खींचे चले आएंगे।

रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस रवीना टंडन और इंडियन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी की बेटी राशा थदानी भी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं,इनका पूरा नाम राशाविशाखा थदानी है राशा का जन्म मुंबई में 2007 में हुआ था और वह अभी महज 18 साल की ही हैं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हैं,

इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी फिल्म का अवसर मिलना राशा की खुशनसीबी है अब वह अपनी खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग का भी जलवा दर्शकों को दिखा पाएंगी या नहीं यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा इंडस्ट्री में पकड़ बनाने का इनके पास यह सुनहरा मौका है अगर उन्होंने इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया तो वे बॉलीवुड में इतनी कम उम्र में ही अपने पैर जमा सकेंगी।

अमन देवगन की पहली फिल्म

राशा के साथ मेन लीड रोल में अजय देवगन के भांजे आमान देवगन अभिनय करते नजर आ रहे हैं, आमान की भी यह पहली फिल्म है, इनका पूरा नाम आमान देवगन है इनकी मां नीलम देवगन हैं जो अजय देवगन की बहन हैं।
इनकी फैमिली बॉलीवुड से जुड़ी हुई थी और वह भी बचपन से एक सुपरस्टार बनने का सपना देखते थे आज उन्हें आजाद फिल्म से दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला।

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी

साल 2012 से फिल्म ‘कॉकटेल’ से डेब्यू करने वाली डायना पेंटी भी आजाद फिल्म का हिस्सा है,डायना इससे पहले अद्भुत, खानदानी शफाखाना, हैप्पी भाग जाएगी और शिद्दत जैसी फिल्मों में नजर आई हैं ‘कॉकटेल’ फिल्म के लिए डायना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था और अब वह आजाद में नजर आ रही हैं।

इसके अलावा फिल्म में मोहित मलिक, पियूष मिश्रा,अक्षय आनंद कोहली,और डायलन जोन्स जैसे कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

फ़रवरी माह में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ होने वाले कोरियन शो

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment