Azaad 2025:रवीना टंडन की बेटी की पहली फिल्म,ट्रेलर नहीं देखा क्या?

Azaad movie 2025 trailer breakdown

Azaad movie 2025 trailer breakdown:अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘आज़ाद’ का ऑफिशल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया, जिसमें ‘अजय देवगन’ के भांजे ‘अमन देवगन’ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। आज़ाद को बनाने में फिल्म केदारनाथ, रॉक ऑन और काईपोछे के मेकर्स का हाथ है। जिस कारण हमें एक दमदार कहानी और सिनेमा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

भले ही आजाद की कहानी पुराने दशक से प्रेरित हो, पर फिर भी इसके म्यूजिक पर अच्छा काम किया गया है। जिस कारण इसे एक्शन ड्रामा और एडवेंचर कैटेगरी में रखा गया है। रोनी स्क्रू वाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन कपूर ने किया है।

आज़ाद ट्रेलर ब्रेकडाउन-

फिल्म पुराने समय की टाइमलाइन पर आधारित है उस समय जब भारत में जमीदारों का राज चलता था। जिससे प्रताड़ित होकर कुछ लोग अपना एक अलग समूह बनाते हैं। जिसमें इस समूह के मुखिया “अजय देवगन के घोड़े का नाम आजाद है” जिस पर इस फिल्म के नाम को रखा गया। यह ठीक उसी प्रकार से है जिस तरह महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक हुआ करता था ठीक उसी तरह से इस फिल्म में आजाद को भी दिखाया गया है।

फिल्म की दोहरी टाइमलाइन-

फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई, पर जिस तरह से दो टाइम लाइंस के बीच इसके सीन्स को ट्रेलर में दिखाया गया है, उससे तो यही प्रतीत होता दिखाई दे रहा,की फिल्म में दोहरी स्टोरीज को दिखाया जाएगा।जिनमें पहली कहानी अजय देवगन की होगी जो पुराने समय से ताल्लुक रखती है। तो वहीं दूसरी अमन देवगन की। साथ ही फिल्म में ‘पीयूष मिश्रा’ भी एक अहम रोल में दिखाई देंगे।

आज़ाद फिल्म के बुलेट पॉइंट्स-

फिल्म आज़ाद को देखने के बहुत सारे कारण हैं जिनमें सबसे पहला: रवीना टंडन की बेटी का होना है, जिनका नाम राशा थडानी है और इसी फिल्म से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं,तो वहीं दूसरी ओर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी है जिनकी यह पहली फिल्म है।

READ MORE

Paatal lok 2: हाथीराम की मुश्किलें बढ़ी, पाताल लोक सीजन 2 का नया ट्रेलर।

Daaku Maharaaj: बॉबी देओल की पहली तेलुगु फिल्म, रिलीज से पहले ही बटोरे 1 करोड़ व्यूज।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment