कलर्स टीवी के काफी चर्चित शो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौड़ ने अपने फैंस को एक काफी चौंका देने वाला तोहफा दिया है। क्योंकि अविका गौड़ हाल ही में बंधन में बंधी हैं। जी हां सही सुना आपने बालिका वधू की छोटी आनंदी ने रचा ली है सगाई और यह कोई और शख्स नहीं बल्कि अविका का बॉयफ्रेंड है,
जिसके साथ अविका गौड़ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं,हम बात कर रहे हैं अविका के बॉयफ्रेंड “मिलिंद चंदवानी” की। अविका ने अपनी सगाई का अपडेट अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। चलिए जानते हैं अविका के होने वाले पति कौन हैं और क्या काम करते हैं।
अविका गौड़ के बॉयफ्रेंड कौन हैं:

छोटी आनंदी के होने वाले पति यानी मिलिंद चंदवानी कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करते हैं जो कि वर्तमान समय में इंफोसिस नाम की बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही मिलिंद चंदवानी को मॉडलिंग का भी शौक है, इसी कारण उन्होंने एमटीवी रोडीज में भी भाग लिया था हालांकि भले ही वह शो को जीत न सके हों पर उनका रियलिटी शो में आने का सपना पूरा हुआ।
कैसे हुई अविका और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात:
अविका गौड़ जिन्होंने छोटी आनंदी के रूप में सीरियल बालिका वधू से अपनी एक अलग पहचान कायम की,जिन्हें आज हर एक डेली सोप देखने वाली महिला जानती है। लेकिन अब उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई करके। जैसे ही अविका ने यह अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया उनके फैंस अविका को बधाइयां देने लगे।
बात करें अविका के बॉयफ्रेंड और होने वाले पति मिलिंद चंदवानी की तो इन दोनों की मुलाकात भारत में स्थित हैदराबाद शहर में हुई थी इसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे धीरे बढ़ी और यह दोनों ही रिलेशनशिप में आ गए। सूत्रों की मानें तो अविका को मिलिंद चंदवानी ने नए साल 2020 में प्रपोज किया था और तकरीबन 5 साल तक चलने वाला यह मजबूत रिश्ता अब सगाई के बंधन में बंध गया है।
कब होगी दोनों कि शादी:
फिलहाल अविका ने अपनी सगाई की ही पुष्टि सोशल मीडिया के द्वारा साझा की और बात करें इन दोनों की शादी की तो, अभी इस बारे में अविका या फिर मिलिंद चंदवानी ने शादी को लेकर कोई भी बात साझा नहीं की है,जिसके चलते हो सकता है कि आने वाले समय में जल्द ही दोनों प्रेमी जोड़े शादी कर लें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Salon De Holmes release date:क्या ली सी यंग और किम दा सोम मिलकर रहस्य को सुलझा पाएंगी?







