हिंदी और इंग्लिश फिल्में तो सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज करते हैं पर जिओहॉटस्टार ने एक अलग ही दांव खेला है। जिसके तहत अब हमें जिओहॉटस्टार पर भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्में भी देखने को मिलेंगी।जिसमे पहली फ़िल्म ‘अतीत’ है। जो कि यूपी और बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है।
जिन्हें लुभाने के लिए पिछले दिनों जिओहॉटस्टार ने 29 रुपए मंथली प्लान को बाजार में उतारा। जिसके तहत मात्र ₹29 में पूरे महीने जिओहॉटस्टार ऐप पर फिल्में देखी जा सकती हैं।
फिल्म की पटकथा
फिल्म के मुख्य किरदार में अनारा गुप्ता,प्रियांशु सिंह,रितेश पांडे दिखाई देते हैं। रितेश जिन्होंने इससे पहले भोजपुरी की बहुत सारी सफल फिल्में की हैं। जिनमें से साल 2019 में आई फिल्म काशी विश्वनाथ, ट्रक ड्राइवर 2, ससुराल और विवाह जैसी फिल्में शामिल हैं।
फिल्म की कहानी लता ‘प्रियांशु सिंह’ के किरदार पर आधारित है जो एक आत्मा है और एक रात रितेश पांडे के घर आती हैं और कुछ दिन साथ रहने के बाद इन दोनों के बीच प्यार हो जाता है। हालांकि रितेश यह जानते हुए,कि लता एक भूत है, फिर भी उससे प्यार कर बैठता है। अब क्या होगा इस भूतिया कहानी का अंजाम यह जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म जो की जिओहॉटस्टार पर 27 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है।
कब आएगी फिल्म
नए साल के आने से पहले सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने स्लॉट को खाली करने की होड़ में लगे हुए हैं। जिसके कारण हमें हर दिन एक नई फिल्म देखने को मिलेगी। इसी सिचुएशन को देखते हुए जिओहॉटस्टार भी अपनी फिल्म अतीत को 27 दिसंबर 2024 को रिलीज कर देगा।
फिल्म की खूबियां
वैसे तो सभी भूतिया फिल्मे डर का हैवी डोस प्रदान करती हैं।पर यह उन जैसी नहीं क्योंकि फिल्म अतीत आपको डराने के साथ-साथ हंसाती और गुदगुदाती भी है।जिससे दर्शक इस मूवी और इसकी कहानी से और भी ज्यादा इंगेज कर पाएंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Alanaati Ramachandrudu Review: एक तरफा प्यार का दर्द झेल चुके हैं तो इस फिल्म को हरगिस मिस न करें