Aamir khan Retirement: आमिर खान ने दिया, ये बड़ा बयान।

Aamir Khan films will be released on OTT after 3 month

Aamir khan Retirement rumour: जल्द ही आमिर खान की नई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने वाली है,जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। सितारे जमीन पर 20 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

इसके बाद आमिर खान की अगली आने वाली फिल्म महाभारत की शूटिंग स्टार्ट करेंगे। हालांकि रिसेंटली आमिर खान ने एक ऐसा गंभीर बयान दे दिया है जिसे सुनकर आमिर के सभी फैंस काफी दुखी हो जाएंगे क्योंकि जल्द ही आमिर खान इंडस्ट्री को अलविदा कह सकते हैं।

आमिर खान रिटायरमेंट न्यूज:

वर्तमान समय में अभिनेता मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले बॉलीवुड सितारे और सुपरस्टार आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशनल इवेंट्स में लगे हुए हैं, और धड़ल्ले से फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Aamir Khan Sitare Zameen Par

हालांकि आमिर ने रिसेंटली एक ऐसा बयान दिया है,जिसके कारण इंडस्ट्री में हल्ला मचा हुआ है। जहां आमिर खान ने अपनी एक अन्य आने वाली नई फिल्म महाभारत के बारे में बात की और बताया की “फिल्म महाभारत के आने के बाद हो सकता है,मुझे ऐसा लगे कि,करने को कुछ नहीं बचा” जिसका मुख्य कारण आमिर ने महाभारत फिल्म में बहुत सारी चीजों का होना बताया है,

जिनमें इमोशन,स्केल जैसी और भी बहुत सारी चीजें भरी पड़ी है। जोकि दुनिया में पहले से ही हैं और महाभारत में भी देखने को मिलेंगी। हालांकि आगे आमिर ने कहा कि “मुझे उम्मीद है,मैं काम करते करते ही मरूंगा”
“लेकिन अगर महाभारत फिल्म को बनाने के बाद हो सकता है मेरे अंदर ऐसी इच्छा शक्ति जागृत हो और मुझे फील हो की मुझको अब किसी भी फिल्म को बनाने की जरूरत नहीं है”।

आमिर खान के इस बयान को लेकर दर्शक अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगो का मानना है कि आमिर खान की ओर से यह एक इशारा है इंडस्ट्री को गुड बाय बोलने का,हालांकि फिलहाल आमिर खान ने कुछ भी साफ शब्दों में बिल्कुल भी नहीं कहा है,कि वह जल्दी ही फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेंगे।

Aamir Khan Likes The Character Of Lord Krishna In Mahabharata

कब होगी सितारे जमीन पर रिलीज:

आमिर खान की आने वाली नई फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मेंटली तौर पर अनस्टेबल बच्चों के इर्द गिर्द बुनी गई है,जोकी एक ऐसा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी काम कर जाते हैं,जोकि खुद को नॉर्मल कहने वाले इंसान भी नहीं कर सकते,जिसमें एक बड़ा फुटबॉल मैच कंपटीशन जीतना शामिल है।

सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान ने फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। हालांकि इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म तारे ज़मीन पर की कहानी भी कुछ कुछ इसी तरह की थी,जिसे साल 2007 में रिलीज किया गया था, सिनेमाघर में आने के बाद इस फिल्म को खासा पसंद भी किया गया,जिसके बाद अब इसी फिल्म का अगला सीक्वल सितारे जमीन पर बनकर तैयार है।

READ MORE

क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीज़न २,जल्द होगा शुरू।

Hunter With a Scalpel Kdrama: जून को बनाए खास, इस क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ

Mad Unicorn Review: एक नया स्टार्ट अप, जो कामयाबी के बजाए लगाता है दुश्मनो की लाइन, क्या सांती को मिलेगी कामयाबी?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now