कुमकुम भाग्य विधाता वाली दादी अब नहीं रही इस दुनिया में,कह दिया अलविदा

by Anam
shushmita sen

सीनियर एक्टर आशा शर्मा का हुआ निधन,एक साल से बिस्तर पर थी एक्ट्रेस।

कयामत से कयामत तक फिल्म में जूही चावला की दादी का किरदार निभाने वाली आशा शर्मा ने 25 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।एक साल से बिस्तार पर पड़ी थी।


आशा शर्मा का जन्म 1938 में हुआ था और वे 88 साल की थी,बताया जा रहा है कि वे काफी दिनों से बीमार चल रही थी और बिस्तर पर थी अभिनेत्री की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है।

आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में थी दिखी

आशा ने बॉलीवुड में लगभाग 40 से ऊपर फिल्म की थी,वह आखरी बार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष में दिखी थी जिसमें उन्होंने शबरी का किरदार निभाया था।


बात करे इनके फिल्मी करियर की तो आशा शर्मा ने 1982 में दो दिशायें फिल्म में काम किया और इसके अलावा वे अंदाज, बागी, कानून, हमको तुमसे प्यार है,दामिनी, जानम समझा करो जैसी 40 से ऊपर फिल्मो में काम कर चुकी थी।


इसके अलावा उन्होंने टीवी पर भी काम किया था, ज़ी टीवी के शो कुम कुम भाग्य,स्टार प्लस के शो मन की आवाज प्रतिज्ञा जैसे टीवी शो में उन्होंने काम किया था।

बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने मनाया शोक

आशा शर्मा की मौत की खबर से बॉलीवुड ही नहीं टीवी स्टार्स को भी काफी धक्का लगा है, उनकी मौत की खबर सुनकर हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हिना खान कह रही हैं कि ” मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा था और जैसे ही उनके निधन की खबर मुझे मिली मेरे पैरों तले जमीन निकल गई भगवान उन्हें शांति दे”।

वही शब्बीर अहलूवालिया ने भी उनके निधन पर एक वीडियो शेयर किया है शब्बीर अहलूवालिया और आशा शर्मा ने एक साथ कुमकुम भाग्य में काम किया था उनकी मौत की खबर सुनकर शब्बीर अहलूवालिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे बहुत दुख हुआ और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे।

आशा शर्मा की मौत पर आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राव ने भी अफसोस जताया है और उन्होंने कहा कि” यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है वह इतनी शानदार एक्ट्रेस और इंसान थी यह सुनकर बहुत दुख हुआ”।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment