arvind akela kallu ki wife kaun hai:जानिए किस गांव से ताल्लुक रखती है अरविन्द अकेला कल्लू की पत्नी

arvind akela kallu ki wife kaun hai

arvind akela kallu ki wife kaun hai:भोजपुरी सिंगर एक्टर जस्टिन बीबर के नाम से जाने जाने वाले अरविन्द एकेला उर्फ़ कल्लू की पत्नी के बारे में हर कोई जानना चाहता है के क्या अरविन्द अकेला शादी शुदा है या अभी कुंवारे है अगर इन्होने शादी की है तो किस्से की है क्या वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है या फिर एक साधारण परिवार की है आज हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार से इस बात की जानकारी देंगे के अरविन्द ने शादी की है या नहीं और अगर की है तो वह कौन है।

अरविन्द अकेला कल्लू की पत्नी

अरविन्द अकेला दूसरे एक्टर की तरह फ़िल्मी मॉडल या एक्टर के साथ शादी न करके बल्कि अरेंज शादी की है वो भी अपने माता पिता के कहने पर इनकी शादी हुई है उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के सवनी गांव की रहने वाली है इनका नाम है शिवानी पांडेय इन दोनों की शादी 26 जनवरी 2023 में वाराणसी में सम्पन्न हुई थी।

इस शादी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लगू के साथ रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। शिवानी एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है उस गांव से जिसकी आबादी कुछ हज़ार में है यहां भोजपुरी के साथ हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है यह गांव है तो उत्तर प्रदेश में पर इसके रीत रिवाज़ बिहार से ताल्लुक रखते है।

pic credit instagram

क्यों दूर रहती है कल्लू की पत्नी सिनेमा से

अरविन्द ने अपने एक इंटरव्यू में बताया के उनकी पत्नी गांव परिवेश में पली बड़ी है वह इस चिनेमा की चकाचोध वाली दुनिया से दूर ही रहती है ,शिवानी को हॉउस वाईफ बनकर ही रहना पसंद है वह अपने पति सास ससुर की सेवा करती है जिसमे शिवानी को बहुत ख़ुशी मिलती है।

अरविन्द अक्सर अपनी पत्नी के साथ खुद फोटो डालते दिखाई देते है अरविन्द के फैन शिवानी को भाभी कह कर पुकारते है। शिवानी के पिता एक बिजनेस मैन और शिवानी ने बीकॉम की पढ़ाई काशी में रहकर पूरी की है।

Arvind Akela Kallu Ki Wife Kaun Hai

pic credit instagram

बिना सूचना के कर ली शादी

अरविंद बताते है के उन्होंने अपनी शादी के बारे में बहुत पहले से इस लिए नहीं बताया क्युकी इस शादी समारोह में बहुत से लोग पहुंच सकते थे और वह अपने फैन को रोक नहीं सकते थे जिससे होता ये के शादी की जो भी वयवस्था थी वो चरमरा जाती यही वजह रही के इन्होने शादी से कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी दी। अभी इन दोनों पति पत्नी का एक बेटा है।

अरविन्द अकेला नेटवर्थ

अरविन्द अकेला अपने विडिओ और फिल्मो के लिए दस से बीस लाख के बीच फीस लेते है वही अगर इनकी नेट वर्थ की बात करें तो कुछ मिडिया सोर्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ सम्भवता 8 से 15 करोड़ के बीच हो सकती है। यह सिंगिंग एक्टिंग और एडवर्टाइज़िंग इवेंट के जरिये पैसे कमाते है।

read more

Muskan Yadav Ka Viral MMS Video: मुस्कान यादव के वायरल वीडियो का खुलासा।

Ajaz Khan Rape Case: हाउस अरेस्ट मामले के बाद रेप केस में फंसे एजाज़, काम के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now