arvind akela kallu ki wife kaun hai:भोजपुरी सिंगर एक्टर जस्टिन बीबर के नाम से जाने जाने वाले अरविन्द एकेला उर्फ़ कल्लू की पत्नी के बारे में हर कोई जानना चाहता है के क्या अरविन्द अकेला शादी शुदा है या अभी कुंवारे है अगर इन्होने शादी की है तो किस्से की है क्या वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है या फिर एक साधारण परिवार की है आज हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार से इस बात की जानकारी देंगे के अरविन्द ने शादी की है या नहीं और अगर की है तो वह कौन है।
अरविन्द अकेला कल्लू की पत्नी
अरविन्द अकेला दूसरे एक्टर की तरह फ़िल्मी मॉडल या एक्टर के साथ शादी न करके बल्कि अरेंज शादी की है वो भी अपने माता पिता के कहने पर इनकी शादी हुई है उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के सवनी गांव की रहने वाली है इनका नाम है शिवानी पांडेय इन दोनों की शादी 26 जनवरी 2023 में वाराणसी में सम्पन्न हुई थी।
इस शादी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लगू के साथ रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। शिवानी एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है उस गांव से जिसकी आबादी कुछ हज़ार में है यहां भोजपुरी के साथ हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है यह गांव है तो उत्तर प्रदेश में पर इसके रीत रिवाज़ बिहार से ताल्लुक रखते है।

pic credit instagram
क्यों दूर रहती है कल्लू की पत्नी सिनेमा से
अरविन्द ने अपने एक इंटरव्यू में बताया के उनकी पत्नी गांव परिवेश में पली बड़ी है वह इस चिनेमा की चकाचोध वाली दुनिया से दूर ही रहती है ,शिवानी को हॉउस वाईफ बनकर ही रहना पसंद है वह अपने पति सास ससुर की सेवा करती है जिसमे शिवानी को बहुत ख़ुशी मिलती है।
अरविन्द अक्सर अपनी पत्नी के साथ खुद फोटो डालते दिखाई देते है अरविन्द के फैन शिवानी को भाभी कह कर पुकारते है। शिवानी के पिता एक बिजनेस मैन और शिवानी ने बीकॉम की पढ़ाई काशी में रहकर पूरी की है।

pic credit instagram
बिना सूचना के कर ली शादी
अरविंद बताते है के उन्होंने अपनी शादी के बारे में बहुत पहले से इस लिए नहीं बताया क्युकी इस शादी समारोह में बहुत से लोग पहुंच सकते थे और वह अपने फैन को रोक नहीं सकते थे जिससे होता ये के शादी की जो भी वयवस्था थी वो चरमरा जाती यही वजह रही के इन्होने शादी से कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी दी। अभी इन दोनों पति पत्नी का एक बेटा है।
अरविन्द अकेला नेटवर्थ
अरविन्द अकेला अपने विडिओ और फिल्मो के लिए दस से बीस लाख के बीच फीस लेते है वही अगर इनकी नेट वर्थ की बात करें तो कुछ मिडिया सोर्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ सम्भवता 8 से 15 करोड़ के बीच हो सकती है। यह सिंगिंग एक्टिंग और एडवर्टाइज़िंग इवेंट के जरिये पैसे कमाते है।
read more
Muskan Yadav Ka Viral MMS Video: मुस्कान यादव के वायरल वीडियो का खुलासा।