प्रभास के किरदार को बताया जोकर जैसा,Arshad Warsi Strange Words For Kalki

Arshad Warsi Strange Words For Kalki

Arshad Warsi Strange Words For Kalki:अरशद वारसी जो खुद एक बहुत बड़े और योग्य कलाकार है पिछले दिनों अपने नीचे शब्दों वाले बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए है और अपनी छवि भी फैन्स के सामने खराब की है, क्यूंकि आप चाहे जितने भी टैलेंटेड और योग्य पर्सनेलिटी है अगर आप दूर के अच्छे काम को क्रिटिसाइज करेंगे तो आपकी ही पर्सनेलिटी धूमिल होगी यही काम किया है अरशद वरसी ने।

अरशद वारसी का स्ट्रगल भरा जीवन –


आप में से शायद बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि अरशद वारसी,इतने बड़े कामयाब कलाकार का खुदका शुरुआती जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है।अरशद वारसी 14 साल की ऐज में अनाथ हो गए थे और मात्र 17 साल के थे तब से एक सेल्समेन की तरह काम करना शुरू कर दिया था और फिर उन्होंने बहुत ही कठिनाइयों भरा जीवन जिया है। अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए स्कूल टाइम के बाद कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू कर दिया था लेकिन उसके बाद भी हाईस्कूल के बाद पढ़ाई को आगे पूरा नहीं कर सके। सेल्समेन के बाद एक फोटोलैब में भी काम करने का एक्सपीरियंस इस कलाकार के पास रहा है।

कल्कि के प्रभास को बताया जोकर –


अरशद वारसी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कई बातों का खुलासा करते हुए साल की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि के मेन करैक्टर प्रभास को लेकर ऐसा बयान दिया कि सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है और उन्हें पसंद करने वाले लोग इस बात से हैरान है कि कैसे वो इस तरह का बयान दे सकते है या फिर किसी कलाकार के लिए ऐसी सोच रखते है।


समदीश भाटिया के साथ एक पॉडकास्ट में अरशद ने बात करते हुए बताया कि मैडमैक्स से उन्हें बहुत जादा उम्मीद थी लेकिन जो कुछ सामने आया उसने अरशद को बिलकुल भी खुश नहीं किया। फिल्म में अमिताभ के किरदार को भी इसी तरह के आलोचक शब्दों के साथ बयां किया और प्रभास के साथ तो सारी हदें तोड़ दी। अरशद वारसी ने कल्कि के हीरो प्रभास को लुक वाइज जोकर कह डाला। फिल्म को लेकर बोले कि इस फिल्म से जो उनकी एक्सपेक्टेशन थी वो बिलकुल भी पूरी नहीं हुई।

कल्कि फिल्म कलेक्शन –


अगर बात करें साल की इस सबसे बड़ी फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने 1100 करोड़ का कलेक्शन किया था और साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी। फिल्म की कहानी रोमांच से भरी हुई है और इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो नाग अश्विन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।फिल्म की कहानी भारत के महाकाव्य महाभारत से जुड़ी हुई है।

फिल्मी दुनिया में पहला कदम –


अरशद वारसी की पहली फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी जिसका नाम था तेरे मेरे सपने। इस फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन कारपोरेशन बैनर के तले किया @गया था और ये अमिताभ बच्चन कारपोरेशन की भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और यही वो फिल्म थी जिसने अरशद वारसी को एक कॉमेडियन के रूप में दृश्को के सामने नई पहचान दी।इनकी मुख्य फिल्मों में मुन्ना भाई एम बी बी एस,धमाल, गोलमाल 1,2,3 सहर, जॉली एल एल बी आदि हैं।

Sunil Shetty: बॉलीवुड के वो एक्टर जिन्होंने कभी रेस्टोरेंट में किया था काम, आज हैं करोड़ो के मालिक

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment