Sunil Shetty:बॉलीवुड में अन्ना को तो आप सब जानते होंगे लेकिन ये करोड़ो के मालिक कभी रेस्टोरेंट में भी काम कर चुके हैं ये बात शायद आप लोगों को यकीन के लायक न लगे पर ये एक हकीकत है। हम बात कर रहे हैं सुनिल शेट्टी की जो अब 63 साल की ऐज को पार कर चुके हैं
लेकिन उनकी फिटनेस को देख कर कोई भी ये नहीं कहेगा कि उनकी इतनी जादा लम्बी उम्र बीत चुकी है वो भी संघर्षो से भरी हुई।बॉलीवुड में कदम रखे हुए सुनिल शेट्टी को 30 साल पूरे हो चुके हैं और इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा इंडस्ट्री के नाम किया है।
पिता से विरासत में मिले थे तीन रेस्टोरेंट –
सुनिल शेट्टी जिनकी नेट वर्थ आज के समय में 125 करोड़ की है,ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इस बात को फैन्स के साथ शेयर किया कि जब उनके पिता मुंबई आये थे तो उनकी एज सिर्फ 9 साल की थी। उन्होंने बहुत जादा स्ट्रगल के बाद पहले एक रेस्टोरेंट शुरू किया और फिर उसके बाद एक एक कर के दो और रेस्टोरेंट की शुरुआत की जो आगे चलकर सुनिल शेट्टी को विरासत में मिले।
पिता से विरासत में मिले इन रेस्टोरेंट में सुनील शेट्टी ने एज ए वर्कर भी काम किया है और अपनी लाइफ में कठिन परिश्रम के बाद बॉलीवुड के इस नायक ने बड़ी सफलता हासिल की है आज यह कलाकार जिसने कभी रेस्टोरेंट में काम किया था,करोड़ो का मालिक है उसके साथ ही बॉलीवुड में आज एक अलग पहचान भी है।अपने देश में उन तीन रेस्टोरेंट से न जाने और कितने रेस्टोरेंट शुरु किये जो काफी फेमस है।
बॉलीवुड के अन्ना और भाईजान के बीच है गहरी दोस्ती-
बॉलीवुड के भाईजान और अन्ना की दोस्ती काफी गहरी होने के साथ-साथ इनकी दोस्ती इमोशनली टचिंग वाली है। इन दोनों स्टार्स के बीच की गहरी दोस्ती को आप इस किस्से के साथ समझ सकते हैं जो सलमान खान ने एक बार अपने फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया कि एक बार फिल्मी करियर में कदम रखने से पहले जब उनके पास पैसे नहीं थे और वह अपनी लाइफ के शुरुआती दिनों में थे, उस समय सुनील शेट्टी की एक कपड़ों की दुकान हुआ करती थी जिसमें सभी कपड़े काफी महंगे और ब्रांडेड थे। सलमान खान बताते हैं कि वह कपड़े खरीदने तो पहुंच गए लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे।
तब सुनील शेट्टी ने उन्हें एक महंगी शर्ट अपनी तरफ से गिफ्ट की थी बिना सलमान खान को यह एहसास दिलाए हुए के उन्हें उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ भी पता है।इन दोनों के बीच काफी गहरी और पुरानी दोस्ती है। दोस्ती इतनी खास है कि सुनिल शेट्टी की शादी में भी सलमान खान बढ़ चढ़ कर शामिल हुए थे और सुनिल शेट्टी के खास मेहमानों की लिस्ट में पहला नाम था सलमान खान का।
विक्की कौशल ने फिल्म के टीज़र से ही उड़ा दिये सबके होश