Arjun S/O Vyjayanthi Review hindi:18 अप्रैल 2025 को तेलुगू लैंग्वेज में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज की गई थी, फिल्म का नाम है अर्जुन सन ऑफ वैजयंती। अशोका क्रिएशंस और एनटीआर आर्ट्स के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है जिसमें नंदमूरि कल्याण, पृथ्वीराज, श्रीकांत, सई मांझरेकर, सोहेल खान,विजय शांति, संदीप वेद और राघव रुद्रा जैसे कलाकार अपना बेस्ट देते हुए देखने को मिलेंगे।
प्रदीप चिलुकुरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इनिशियली अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ रिलीज की गई थी लेकिन अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।
NANDAMURI KALYANRAM – VIJAYASHANTHI: 'ARJUN S/O VYJAYANTHI' TEASER UNLEASHED… A mother's duty… A son's fury… Witness the epic face-off… #ArjunSonOfVyjayanthiTeaser is LIVE.#ASOVTeaser 🔗: https://t.co/Uw3AkEvP3G#ArjunSonOfVyjayanthi – the action-thriller [#NKR21]… pic.twitter.com/dLaM2nxm66
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2025
अर्जुन सन ऑफ़ वैजयंती फिल्म स्टोरी:
कहानी की शुरुआत अर्जुन नाम के कैरेक्टर के साथ होती है, अर्जुन नाम के इस कैरेक्टर की मां, वैजयंती आईपीएस ऑफिसर दिखाइ गयी है। अर्जुन अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है और लाइफ में उसका भी एक एम होता है कि वह भी अपनी मां की तरह एक आईपीएस ऑफिसर बनेगा।
लेकिन कहानी मैं आपको कुछ ऐसे मोड़ आते हुए देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से अर्जुन अपनी राह से भटक जाता है और गुनाहों की दुनिया में चला जाता है। एक बेटा जिसकी मां आईपीएस ऑफिसर है वह क्राइम की दुनिया में फसता चला जाता है
जिसके बाद बेटे और मां के बीच दूरियों की एक गहरी खाई तैयार हो जाती है। अब यह मां अपने बेटे को इस बुराई की दुनिया से कैसे बचाएगी और अपने कर्तव्य को कैसे पूरा करेगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

pic credit x
अर्जुन सन ऑफ़ वैजयंती ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म:
तेलुगू लैंग्वेज में बनी ये एक्शन थ्रिलर क्राइम से भरपूर फिल्म अपनी इनिशियल थिएटर रिलीज के पूरे 1 महीने के बाद ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। अगर आप भी इस तरह की इमोशंस और क्राइम के मेल जोल वाली फिल्में देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
फिलहाल इसका ओटीटी प्रीमियर ओरिजिनल लैंग्वेज में किया गया है अगर आप इसे हिंदी डब में देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा। हिंदी डब्ड रिलीज से जुड़ी जो भी इनफॉरमेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
क्या यह फिल्म आपको देखनी चाहिए?
अगर आप एक्शन से भरपूर एक फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें स्लो मोशन के साथ सीन्स को शूट किया गया हो और साथ ही मां बेटे की एक अच्छी स्टोरी देखने को मिले तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं क्योंकि फिल्म में कुछ भी बहुत नया देखने को नहीं मिलेगा।
इस तरह की स्टोरी आपने कई फिल्मों में देखी होगी लेकिन एक्शन सींस के बिल्ड अप करने में मेकर्स ने यूनीकनेस डाली है। लास्ट में आपको एक सीन देखने को मिलेगा जो कुछ नया प्रेजेंट करता है। यह एक ऐसा सीन है जिसे देखकर आप यह कह सकते हैं कि मेकर्स ने कुछ नया ट्राई करने की कोशिश की है और वह सफल साबित हुआ है।

pic credit x
माईनस पॉइंट्स:
एक अच्छी फिल्म है लेकिन उसके साथ ही इसमें कई कमियां भी देखने को मिलेंगी जैसे फिल्म को बहुत ज्यादा स्लो पेस के साथ आगे बढ़ाना, कुछ कैरेक्टर्स को बहुत लाइटली प्रेजेंट करना, कुछ ऐसे कैरेक्टर्स डाले गए हैं जिन्हें अगर ना भी डाला जाता तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था।
अगर आप एक अच्छे कंटेंट को पसंद करने वाले हैं तो यह फिल्म आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी लेकिन हिंदी ऑडियंस जिस तरह की फिल्में पसंद करती है यह एक वैसी ही फिल्म है तो जब कभी हिंदी डब में रिलीज की जाएगी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
निष्कर्ष: यह एक एसी फिल्म है जिसे बिना किसी वल्गेरिटी के बनाया गया है मां बेटे के रिश्ते के बीच की घनिष्ठता को दर्शाती हुई यह फिल्म आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। जिसमें एक्शन सींस काफी अच्छे और कहानी भी अच्छी देखने को मिलती है। तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Sunny Deol Jatt Ott Release: 5 जून 2025 को रिलीज होगी सनी देओल की जाट इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
War 2 Teaser Release Date: रितिक रोशन जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज डेट