Anushka Sharma Birthday 2025: पहले प्यार फिर तकरार और फिर हुआ मिलन ऐसी थी विराट अनुष्का की लव स्टोरी।

By Anam
Published: Wed Apr, 2025 3:55 PM IST
Rishi Kapoor death anniversary 2025

Follow Us On

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फिल्मी जगत और क्रिकेट जगत की लोकप्रिय जोड़ियो में से एक है।अनुष्का और विराट ने साल 2017 में शादी की थी और अब वह एक बेटे और एक बेटी के माता पिता है।

इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी।दोनों की लव लाइफ में प्यार के साथ तकरार और काफी उतार चढ़ाव रहे। अनुष्का शर्मा का जन्मदिन 1 मई 1988 को होता है और वह 37 साल की हो गई है 37वे जन्मदिन पर जानते है उनकी लव लाइफ से जुड़ी खास बाते।

शैंपू विज्ञापन से हुई मुलाकात:

अनुष्का और विराट की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू ब्रांड के एडवरटाइजमेंट की शूटिंग के दौरान हुई।जहां उनकी हल्की फुल्की मुलाकात हुई थी एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने बताया था कि जब वह अनुष्का से पहली बार मिले तब वह काफी ऊंची हील में थी,

जिससे वह विराट से लंबी लग रही थी और उन्होंने उनसे मजाकिया लहजे में कहा था कि “क्या तुम्हे इससे ऊंची हील नहीं मिली”।इस मजाक के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई।
शूटिंग के बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो किया और बात होने लगी।

डेटिंग की अफवाहें:

साल 2013 के अंत तक विराट और अनुष्का को कई इवेंट्स में साथ देखा गया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैलने लगी। 2014 में अनुष्का और विराट को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में साथ में देखा गया,

जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही थी।इसके अलावा दोनों को साथ में मैच देखते हुए भी देखा गया। जिससे डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिली। साल 2014 के अंत तक दोनों ने अलग अलग मीडिया में अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई।

ब्रेकअप की खबरे:

प्यार में उतार चढ़ाव आना तो आम बात है वैसा ही कुछ विराट और अनुष्का के साथ हुआ।साल 2016 में मीडिया में विराट और अनुष्का के अलग होने की खबरें आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि अनुष्का ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था जो विराट को बिल्कुल पसंद नहीं आया,

और उन्होंने नाराजगी जताई। खबरे यहां तक थी कि दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते के लिए विराट के माता पिता राजी नहीं थे जिससे उनके रिश्ते में काफी दिक्कतें आई।हालांकि उनका प्यार मजबूत था और यह नाराजगी ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों फिर से एक दूसरे के करीब आ गए।

गुपचुप शादी ग्रैंड रिसेप्शन:

साल 2017 में दोनों को लेकर सगाई की अफवाहें फैलने लगी जिस पर विराट ने इनकार कर के खारिज कर दिया। फिर 11 दिसंबर 2017 को इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी करली।यह शादी बहुत कम लोगो के बीच खामोशी के साथ की गई थी।

शादी के बाद 21 दिसंबर 2017 को दिल्ली में और 26 दिसंबर 2017 को मुंबई में विराट और अनुष्का का एक ग्रैंड रिसेप्शन हुआ जिसमें क्रिकेट जगत से लेकर फिल्मी जगत के कई करीबी लोग शामिल थे और इस जोड़े को खूब सारी बधाईयां दी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rishi Kapoor death anniversary 2025: पत्नी नीतू ने ऋषि कपूर की याद में पुरानी तस्वीरें की साझा,50 साल के फिल्मी करियर में 150 से अधिक फिल्में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts