डायरेक्टर “अनुराग कश्यप” जोकि अब तक अपनी सैकड़ो फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दे चुके हैं,किसी न किसी तरह हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, कभी यह चर्चा उनकी फिल्मों को लेकर होती हैं, तो कभी अनुराग से जुड़ी हुई कंट्रोवर्सी को लेकर। हालांकि इस बार अनुराग अपने काफी भद्दे बिहेवियर के लिए ट्रोल हो रहे हैं। लेकिन जब अनुराग ने देखा कि उनके द्वारा दिया गया बयान तेजी से आग पकड़ रहा है तो उन्होंने अपनी गलत बयान बाजी पर तुरंत माफी भी मांग ली। आईए जानते हैं क्या था पूरा मामला।
अनुराग कश्यप गंदी गाली:
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी हुई फिल्म “फुले” जिसे जल्दी सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था फिल्म का पहला ट्रेलर भी जैसे ही सामने आया उसे देखकर ब्राह्मण समाज काफी भड़क गया जिसमें ब्राह्मणों का यह आरोप है की फिल्म में उनकी छवि को काफी खराब तरीके से प्रदर्शित किया गया है जिसके चलते आनन फानन में सीबीएफसी ने फिल्म की रिलीज डेट को फिलहाल रोक दिया है। जैसे ही इस पूरे मामले का संज्ञान फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को हुआ, वह काफी भड़क गए, साथ ही अब इस फिल्म की कहानी को बदलने के लिए भी जोर दिया जा रहा है।
अनुराग कश्यप की इस नई कंट्रोवर्सी का आधार उनका सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट है, जिसमें अनुराग ने लिखा “ब्राह्मण पर मैं मुतुंगा, कोई समस्या”।






जिसे देखते ही पूरा का पूरा ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भड़क गया। जोकी सही भी है,जिसके बाद अनुराग के सोशल मीडिया हैंडल पर गाली गलौज और धमकियों की बारिश होने लगी,जिसमें कई यूजर्स द्वारा तो उनकी बेटी के साथ रेप करने की बात भी कही गई, तो कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि बाद में अनुराग ने अपनी इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर अपने इस पोस्ट के लिए माफी मांगी। इसके बाद उन्होंने खुद के ही पोस्ट पर एक भद्दी गाली लिखकर शेयर किया। साथ ही अपनी इस फोटो के साथ अनुराग कश्यप ने कैप्शन में यह भी लिखा कि
“इतना प्यार मेरे प्यारे संस्कारी ब्राह्मणों से, बहुत-बहुत धन्यवाद”
अनुराग कश्यप का माफी पोस्ट:
अनुराग ने भले ही माफी मांग ली हो पर इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली पोस्ट भी शेयर की जिसमें लिखा,
“ये मेरी माफी है उस पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे कॉन्टैक्स्ट से बाहर लिया गया, और नफरत पैदा हो रही है, कोई भी एक्शन या स्पीच इस लायक नहीं है कि संस्कार के सरगना आपकी बेटी परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और मौत की धमकी दे, मेरे द्वारा कही गई बात तो वापस नहीं ली जा सकती, तो जो भी गाली देनी है मुझे दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कुछ कहता है, इसलिए अगर मुझसे माफी चाहिए तो यह मेरी माफी है”।
READ MORE