राही और अनुपमा का इमोशनल टकराव, नए किरदार मनोहर पंडित की एंट्री”

Published: Wed Jun, 2025 12:25 PM IST
anupama-upcoming-episode-today-update-in-hindi

Follow Us On

टीवी चैनल स्टार प्लस के काफी चर्चित शो “अनुपमा” में लंबे समय से एक नया कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है,जिसमें हर दिन नए नए ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं। इन ट्विस्ट्स के कारण कहानी अब काफी पेचीदा मोड़ पर आ चुकी है,जिसे देखकर दर्शक काफी बेचैन हैं और जानना चाहते हैं कि अनुपमा की कहानी में आगे अब क्या होने वाला है।

आपको बता दें हाल ही में अनुपमा में पूरे 15 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके कारण शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है। शो की मुख्य किरदार अनुपमा अब मुंबई में रहने लगी है और पैसों की तंगी से जूझ रही है। वहीं शाह फैमिली आए दिन लड़ाई झगड़ों से जूझती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन इन सबके बीच अब कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है। आइए बताते हैं।

Anupama Leep New Twist

क्यों अनुपमा को देखकर भड़कने वाली है राही:

टीवी शो की दुनिया में जाना माना नाम डेली सोप “अनुपमा” का है,जिसे इसकी यूनिक कहानी और हर दिन आने वाले नए ट्विस्ट्स सीरियल की दुनिया में और भी ज्यादा खास बनाते हैं। यही कारण है कि लोग अनुपमा सीरियल के दीवाने हैं। इसी बीच अनुपमा के इस लीप में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है,क्योंकि जल्द ही राही भी मुंबई पहुंचने वाली है।

इसका मुख्य कारण होगा डांस सीखना,इसी के लिए पराग द्वारा राही को मुंबई भेजा जाएगा। हालांकि राही मुंबई अकेले नहीं जाएगी बल्कि उसके साथ प्रेम भी होगा। लेकिन कहानी में एक नया मोड़ तब देखने को मिलेगा,जिस व्यक्ति के पास राही डांस सीखने जाएगी उस व्यक्ति के घर अनुपमा भी खाना बनाने का काम करती है।

इसके बाद राही और अनुपमा का एक साथ टकराव होगा और दोनों आमने सामने आ जाएंगे। जैसे ही यह दृश्य देखने को मिलेगा,राही और अनुपमा एक दूसरे से गले लगकर इमोशनल होते हुए दिखाई देंगे। हालांकि बाद में राही अनुपमा को ही अपने साथ हुई घटनाओं का जिम्मेदार ठहराकर उसे भला बुरा कहने लगेगी।

Anupama

इसके तहत राही अपनी मां को बहुत सारी बातें सुनाएगी और वहां से चली जाएगी। तभी घर जाकर राही प्रेम से आग्रह करेगी कि वह उसे घर छोड़ दे,क्योंकि वह मुंबई में नहीं रहना चाहती। हालांकि प्रेम यह सब सुनकर सदमे में चला जाएगा और राही से सवाल भी पूछेगा कि तुम ऐसा क्यों चाहती हो,वह भी तब जब तुम्हारा सपना था मुंबई आने का। तभी राही प्रेम से खुलासा करती है कि उसकी मुलाकात आज उसकी मां अनुपमा से हुई थी।

अनुपमा सीरियल में होगी नए किरदार की एंट्री:

टीवी शो अनुपमा में जल्द ही एक नया चेहरा दिखाई देगा और इस नए शख्स की वजह से अनुपमा की कहानी में कई सारे नए मोड़ देखने को मिलेंगे। शो में “करणजीत पटेल” दिखाई देंगे। अनुपमा में उनका रोल मनोहर पंडित का होगा,जो एक डांस गुरु हैं।

जी हां सही सुना आपने, मनोहर पंडित ही राही को डांस सिखाएंगे, यानी वही राही के डांस टीचर हैं जिनके यहां अनुपमा खाना बनाने का काम भी करती है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि यह नया किरदार यानी मनोहर पंडित,अनुपमा और राही के बीच के झगड़े को खत्म करने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Premalu 2 Release Date: नस्लेन ममिता की रोमांटिक जोड़ी का इंतज़ार,जाने क्या कहा निर्माता ने

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read