टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। आज सुबह 23 जून को सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले भीषण आग लग गई।जिसकी एक वीडियो मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।फैंस इस खबर से बेहद परेशान नजर आ रहे है।
अनुपमा के सेट पर लगी आग:
रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टीवी शो जो इस समय लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में से एक है इसको लेकर एक खबर सामने निकल कर आई है जिसे जानकर फैंस परेशान हो गए।आज सुबह 23 जून सोमवार को जब शूटिंग शुरू होना थी तो शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले सेट पर आग लग गई।

यह आग मुंबई फिल्म सिटी टीवी सीरियल सेट पर लगी है।आग लगने से क्रू मेंबर और सिक्योरिटी गार्ड में अफरा तफरी मच गई।आग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुरी तरह से आग की लपटे और धुआं निकल रहा है।
आग बुझाने की कोशिश:
सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले आग लगते ही नगर निगम को इकतेला की गई है।सिविक ऑफिसर ने बताया इस घटना की सूचना सुबह 6 बजकर 10 मिनिट पर दी गई फौरन मौके पर चार दमकल गाड़िया और ट्रक भेजे गए है जिनसे आग बुझाने की कोशिश की गई।यह आग सेट के टेंट में लगी थी।शुक्र है अभी तक किसी को चोट पहुंचने कि कोई खबर सामने नहीं आई है।आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई थी।
नंबर 1 शो अनुपमा:
अनुपमा 13 जुलाई 2020 से स्टार प्लस पर आना शुरू हुआ था।और तब से अब तक टीआरपी के मामले ज्यादातर यह शो नंबर 1 पर रहता है।दर्शक इस शो को काफी पसंद करते है।यह शो लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है हर दिन दर्शक शो के नए एपिसोड का इंतेज़ार करते है और अब इस घटना से शो के क्रू मेंबर्स और मेकर्स के साथ साथ फैंस भी काफी चिंतित है।अब देखना यह है क्या इस आग से शो के एपिसोड पर भी फर्क पड़ेगा या जल्द ही नया एपिसोड देखने को मिल पाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में शादी और बीमारियों पर की खुलकर बात







