भारत के छोटे से शहरों से निकलकर कई बड़े कलाकार फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय कर चुके हैं। इन्हीं में से एक अंकित अनुपम भी हैं, जिनका नया गाना हाल ही में टी-सीरीज कंपनी के अंतर्गत रिलीज हुआ है। अंकित के इस नए गाने का नाम “मोहब्बत के झंडा” है, जो आज यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है। “मोहब्बत के झंडा” ने रिलीज होने के कुछ ही समय के भीतर 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। यही कारण है कि अंकित अनुपम के इस नए गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
अंकित ने अपने इस नए गाने में गायन की भूमिका निभाने के साथ-साथ अभिनय करते हुए भी अपनी छाप छोड़ी है। उनके साथ ममता रावत ने भी अपनी दमदार आवाज दी है। गाने के संगीतकार अशोक राव ने इसे बेहतरीन धुनों से सजाया है, जबकि गाने का निर्देशन अनुज मौर्य और उनकी टीम द्वारा किया गया है।

कहां से मिल रहा है गाने को सबसे ज्यादा प्यार
भारत के दो राज्यों, उत्तर प्रदेश और बिहार, से अंकित अनुपम के इस नए गाने को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। इन राज्यों में “मोहब्बत के झंडा” दर्शकों के दिलों-जान में छा गया है। गाने के हर एक बोल के साथ-साथ इसके वीडियो पर भी दर्शक थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्य रूप से भोजपुरी अंदाज में गढ़ा गया यह गाना हिंदी भाषा बोलने वाले सभी यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
अंकित अनुपम: छोटे शहर से बड़ा सपना
अंकित अनुपम की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी शहर या क्षेत्र की मोहताज नहीं होती। छोटे शहर से निकलकर उन्होंने न केवल अपनी गायकी और अभिनय से लोगों का दिल जीता, बल्कि “मोहब्बत के झंडा” जैसे गाने के जरिए एक नया मुकाम भी हासिल किया। इस गाने की लोकप्रियता और दर्शकों का प्यार उनकी मेहनत और जुनून का जीता-जागता सबूत है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
शेफाली जरीवाला की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोए पराग, जुहू बीच पर किया अंतिम विसर्जन”