अगर आप 2023 मे आयी एक्शन थ्रीलर फ़िल्म एनिमल के फैन है तो आज ये आर्टिकल आपके लिए है।फ़िल्म से जुडी कुछ ऐसी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलेगी जो आपको चैन की सांस देगी। अगर आपको इंतजार है।
कि एक बार फिर आपको एनिमल वाले थ्रीलिंग सीन्स किसी फ़िल्म मे देखने को मिले तो आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। रणबीर कपूर ने ऐसी खबर अपने एक इंटरव्यू के द्वारा शेयर की है जिसके बाद एनिमल और रणबीर कपूर के फैन्स को एक अलग खुशी मिलने वाली है।
जल्द देखने को मिलेगी Animal 2 The Park –
ये खबर तो आपको बहुत पहले लग चुकी होगी कि एनिमल फ़िल्म का पार्ट 2 बनाने का फैसला मेकर्स ने एनिमल 1 बनाने के साथ ही कर लिया था। रणबीर कपूर ने डेड लाइन बॉलीवुड को दिए गए अपने इंटरव्यू मे ये भी शेयर किया है कि जब संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल फर्स्ट पार्ट का प्रपोजल रणबीर के सामने रखा था तभी आगे के दो और पार्ट्स की भी बात कर ली थी। संदीप ने पहले ही फैसला किया था कि अपनी इस फ़िल्म के वो पूरे 3 पार्ट बनाएंगे।
एनिमल 1 की शूटिंग के दौरान ही दूसरे पार्ट के सीन्स हो गए थे डिसाइड –
रणबीर ने बताया कि एनिमल की शूटिंग के समय संदीप रेड्डी ने एनिमल पार्क की शूटिंग से जुड़ी सभी स्ट्रेटजी तैयार कर ली थी। जितना ज़्यादा इंतज़ार दर्शकों को इस फ़िल्म का है उससे कहीं ज़्यादा चाहत मेकर्स को इस फ़िल्म को बनाने की है।
कैसा होगा एनिमल पार्क में रणबीर कपूर का रोल?
रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म के इस सीक्वल में अपने रोल के लिए पहले से ज्यादा एक्साइटमेंट को जाहिर किया है क्योंकि इस बार उनका जो रोल होगा वह डबल रोल होने वाला है।
पिछले पार्ट में जहां पर विलन का अंत हो जाता है, सीक्वल पार्ट में आपको उसके आगे की कहानी देखने को मिलेगी जिसमें विलन अपने फेस पर प्लास्टिक सर्जरी करवा कर हीरो का ही रूप ले लेता है। तो इस बार आपको हीरो और विलन दोनों एक ही शक्ल में नजर आने वाले हैं जिसके लिए रणबीर कपूर को खुद दोनों रोल निभाने होंगे और वह पहले से बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट में हैं।
रणबीर कपूर ने अपने फैंस को इस बात की कंफर्मेशन दे दी है कि एनिमल का पार्ट 3 आना ही है जिसके लिए फैन्स को भले ही लंबा इंतजार करना पड़े लेकिन पार्ट 2 के बाद पार्ट 3 आना पूरी तरह से कंफर्म है।
ये भी पढिये
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट
सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़