Andor Season 2:अगर आप भी इंडिया मे एंडोर सीजन 2 का कर रहे है इंतजार, यहाँ मिलेगी पूरी इनफार्मेशन

Andor Season 2

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम एंडोर है, इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस सीरीज का सीजन वन 21 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था और अब इस सीरीज का सीजन 2 22 अप्रैल 2025 को अमेरिकी देशों मे रिलीज कर दिया गया है।

लुकास फिल्म्स के द्वारा बनाई गई यह सीरीज जिसकी कहानी साइंस फिक्शन एक्शन और थ्रीलर पर बेस्ड है एक बेस्ट सीरीज है जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है यही कारण है कि शो को आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

फिल्म के निर्माता है “टोनी गिलराय” जिन्होंने इससे पहले “द बोर्न अल्टीमेटम” और “द बोर्न सुप्रीमेसी” जैसे हाईएस्ट रेटिंग शोज़ को बनाया है। अमेरिका के बेस्ट फिल्म मेकर्स में से एक टोनी गिलराय जैसे मेकर के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है यही वजह है कि इस सीरीज की रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से था ।

आईए जानते हैं कैसी है सीजन 2 की कहानी जिसके टोटल 3 एपिसोड 22 अप्रैल 2025 को अमेरिका मे रिलीज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सीजन 2 के बाकी बचे एपिसोड रिलीज से जुड़ी डिटेल्ड इनफॉरमेशन यहाँ आपको मिलेगी के कब और कहाँ ये शो आपको देखने को मिलेगा।

एपिसोड रिलीज इनफॉरमेशन:

इसके पहले सीजन में टोटल 12 एपिसोड थे उसी तरह इस बार भी आपको सीजन 2 मे टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे।जिसके शुरुआती 3 एपिसोड 23 अप्रैल से इंडिया मे देखने को मिल जायेंगे। उसके साथ ही अगले 4 से 6 तक तीन एपिसोड 30 मई 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे।

सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किये जायेंगे जिसके अकॉर्डिंग 7 से 9 तक एपिसोड 7 मई को और लास्ट तीन बचे 10,11,12 एपिसोड 14 मई को दर्शकों के लिए भारत मे जिओ हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिए जायेंगे।

कैसी है एंडोर सीजन 2 की कहानी?

एंडोर सीजन 2 जिसे स्टार वार्स: एंडोर और ए स्टार वार्स एंडोर के नाम से भी जाना जाता है एक साइंस फिक्शन ड्रामा है। इस शो की कहानी मुख्य रूप से कैसियन एंडोर के साथ आगे बढ़ती है जो कहानी को अपने विद्रोह के द्वारा और भी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग बनाता है।

पहले सीजन की कहानी जिसकी शुरुआत 2016 मे एक जंगल मे मिले कुछ उपद्रव्यों के साथ हुई थी, वो ही कहानी आपको इस सीजन मे आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए इसमें एक्शन सेक्वेन्स को डाला गया है। अगर आप इंडिया से है और इस शो को देखने के लिए उत्सुक है तो ये शो आपको 23 अप्रैल 2025 से इंडिया मे देखने को मिल जायेगा।

READ MORE

Sajal Malik Viral Video:क्यों हुआ वायरल सजल मलीक वीडियो।

ललित मनचंदा ने की पंखे से लटक कर आत्महत्या,कौन थे ललित मनचंदा

हनुमान भक्तों के लिए द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 7 और 8 रिलीज डेट

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now