यह कम बजट में तैयार की गई एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। “अनगनगा ऑस्ट्रेलिया लो” का मतलब यहां ठीक वैसा ही है जैसा अजय देवगन की फिल्म का नाम “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” था।
यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुड़ी है, इसी लिए इसका नाम “अनगनगा ऑस्ट्रेलिया लो” दिया गया। फिल्म का निर्देशन किया है तरका राम ने और इन्होंने ही इस फिल्म को लिखा है। मुख्य कलाकारों की बात की जाए तो यहां देखने को मिलते हैं प्रभा अग्रजा, सान्या भटनागर, ज्योति नाथ गौड़। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म, क्या यह फिल्म आपके देखने लायक है।
फिल्म का प्रोडक्शन सहाना आर्ट क्रिएशन्स ने किया है। “अनगनगा ऑस्ट्रेलिया लो” एक पॉलिटिकल थ्रिलर कहानी है जहां कहानी में दिखाया गया है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के पास एक फोन आता है। फोन करने वाला इनसे फिरौती मांगता है। यह फोन कॉल आती है ऑस्ट्रेलिया से। एक तरह से समझें तो यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर है।
सभी कलाकारों का प्रदर्शन शानदार है और साथ ही फिल्म का निर्देशन भी अच्छे ढंग से किया गया है। यही वजह है कि पूरी फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखती है। यहां धोखा, फरेब और कॉमेडी भी देखने को मिलती है।यही वजह है कि तेलुगु ऑडियंस सिनेमा घरों की ओर खिंची चली जा रही है।
कहानी एक अच्छे विषय के ऊपर दर्शायी गई है। फिल्म की सबसे अच्छी चीज है इसकी सिनेमैटोग्राफी।ऑस्ट्रेलिया के जितने भी सीन हैं, सभी के सभी शानदार हैं। फिल्म का बीजीएम अच्छा है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिख रहा है। कहानी के निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो यह कुछ हद तक और तेज की जा सकती थी । यह फिल्म कहीं-कहीं पर कुछ ज्यादा ही स्लो हो जाती है जो थोड़ा बोर करता है।
अगर आप एक प्रो फिल्म देखने वाले हैं आपने इससे पहले भी इस तरह की फिल्में देखी हैं, तब आप आसानी से अनुमान लगा लेंगे कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है। मेरे लिए एक फिल्म के अंत के ट्विस्ट का अनुमान लगाना बहुत आसान था। मुझे पहले ही पता लग गया था कि आगे क्या होने वाला है और ठीक वैसा ही फिल्म में होता दिखाई देता है ।
अगर आपको तेलुगु आती है तो आप टाइम पास के लिए इसे एक बार देख सकते हैं। प्रोडक्शन वैल्यू कम है जो फिल्म के हर सीन को देखकर पता लगती है। मुझे जितनी इस फिल्म से उम्मीद थी, ये फिल्म वैसी ही निकलती है।अगर आप भी तेलगू सिनेमा लवर है तो एक बार टाइम पास के लिए इसे देख सकते है। मेरी तरफ से इस फिल्म को इसके निर्देशन के लिए दिए जाते है पांच में से ढ़ाई स्टार की रेटिंग।
READ MORE