सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह मनाने जा रही हैं 67वां जन्मदिन, कैसे चलाती हैं घर का खर्च?

Amrita singh birthday earning property and biography

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह, जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया, पर एक वक्त ऐसा आया कि यह अभिनेत्री गुमनामी के अंधेरे में खो गईं। 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म ‘बेताब’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली अमृता सिंह आज कहां हैं और क्या करती हैं?

उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 में पंजाब में हुआ था। उनके पिता शिविंदर सिंह सिख और मां रुखसाना सुल्तान मुस्लिम थीं, जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता थीं। बात करें इनकी स्कूलिंग की तो उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई पूरी की। उन्हें बचपन से किताबें पढ़ने और फिल्मों का शौक था।

पहली फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड:

अमृता सिंह ने साल 1983 में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ ‘बेताब’ फिल्म में काम किया। यह फिल्म इन दोनों की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही भूचाल मचा दिया और 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।

इसके बाद वह सनी, सूर्यवंशी, मर्द, साहेब, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, राजू बन गया जेंटलमैन जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा अमृता ने 2014 की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में अर्जुन कपूर की मां का किरदार निभाया और ‘फ्लाइंग जट्ट’ में भी नजर आईं। उनकी लास्ट फिल्म 2022 में ‘हीरोपंती 2’ थी।

13 साल के बाद टूटा सैफ के साथ रिश्ता:

अमृता सिंह और सैफ अली खान में तकरीबन 12 साल का फर्क है, पर दोनों को एक दूसरे से इस कदर प्यार हुआ कि उम्र की हदें तोड़ के दोनों ने घरवालों को बताए बिना साल 1991 में शादी कर ली। साल 1995 में अमृता ने बेटी सारा अली खान को जन्म दिया और 2001 में एक बेटे को जन्म दिया, जिनका नाम इब्राहिम अली खान रखा।

पर उसके कुछ समय बाद सैफ और अमृता के रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं और 2004 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। जब उनसे तलाक की वजह पूछी गई तो सैफ ने कहा कि अमृता का बर्ताव उनके परिवार के साथ ठीक नहीं था और वहीं जब अमृता से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और बस यही कहा कि यह उनका पर्सनल मामला है, जिसे वह शेयर नहीं करना चाहतीं।

कहां से आती है घर में कमाई?

अमृता ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बना ली है या फिर यूं कहें कि उन्हें काम नहीं मिल रहा। इसकी वजह जो भी हो, पर वह 2-3 साल बाद किसी एक फिल्म में नजर आती हैं। पर इसके बावजूद वह एक आलीशान जिंदगी जी रही हैं।

सैफ से तलाक के बाद जब तक उनका बेटा 18 साल का नहीं हुआ, तब तक हर महीने उन्हें सैफ ने 1 लाख रुपए दिए। इसके अलावा देहरादून में उनके मामा की प्रॉपर्टी भी उनके नाम हो गई है।

बेटी सारा अली खान 1 फिल्म के 2-3 करोड़ लेती हैं और बेटे इब्राहिम खान भी ब्रांड के लिए काम करते हैं तो वह पैसा भी उनके घर में ही आता है। जिस बंगले में वह सैफ के साथ रहती थीं, वह भी अब उन्हीं के पास है और वह सारा और इब्राहिम के साथ उसमें रहती हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

थांडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment