अमरिंदर गिल की आने वाली फिल्में

Amrinder Gill chal mera putt 2 3 ott Release

अमरिंदर गिल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। लोगों को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है, अमरिंदर गिल की आने वाली फिल्मों का।

2024 खत्म होने वाला है और इस साल अमरिंदर गिल की कोई भी फिल्म आती नहीं दिखाई देगी। हमें इंतज़ार करना है अब 2025 का। जिसमें अमरिंदर गिल की कुछ फिल्में आती दिखेंगी। तो आइए जानते हैं वो कौन सी हैं अमरिंदर गिल की फिल्में जो हमें 2025 में आती दिखाई देंगी।

आने वाली अमरिंदर गिल की फिल्में

अमरिंदर गिल की साल में बहुत ज़्यादा फिल्में रिलीज़ नहीं की जाती हैं। “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” फिल्म से पहले हमें इनकी जुलाई 2024 में रिलीज़ हुई “दारू ना पींदा होवे” दिखाई दी थी। “मित्रां दा चालिया ट्रक नी” एक सुकून भरी फिल्म थी, ये जिस तरह की फिल्म है दर्शकों का उतना प्यार इस फिल्म को मिलता नहीं दिखाई दे रहा है, फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट रिकवर कर सफलता हासिल कर लेगी।

आज से कुछ दिन पहले ही अमरिंदर गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, “चल मेरा पुत्त 4” की कुछ अपडेट दी गई है। पॉलीवुड के इतिहास में अभी तक किसी भी फिल्म का चौथा पार्ट नहीं बनाया गया है, पर अब साल 2025 में “चल मेरा पुत्त 4” के साथ “कैरी ऑन जट्टा 4”, “जट्ट जूलियन 4” जैसी फिल्में देखने को मिल सकती हैं, अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन सबसे पहले आती है। “चल मेरा पुत्त 4” को रिलीज़ किया जाना है 1 अगस्त 2025 को।

निर्देशन

“मित्रां दा चालिया ट्रक नी” का निर्देशन करने वाले ‘राकेश धवन’ ने “चल मेरा पुत्त 4” की कहानी लिखी है, इससे पहले के भी सभी पार्ट की स्टोरी को राकेश धवन ने ही लिखा है। “चल मेरा पुत्त 4” का निर्देशन कर रहे हैं जनजोत सिंह।

कास्ट

फिल्म के मेन लीड में हमें अमरिंदर गिल के साथ सिमी चहल दिखाई देंगी। सिमी चहल अभी थोड़ा व्यस्त हैं अपने नए प्रोजेक्ट सरताज की फिल्म “होशियार सिंह” और ये फिल्म “चल मेरा पुत्त 4” से पहले रिलीज़ की जानी है।

चल मेरा पुत्त 2, 3 ओटीटी रिलीज़

अेक्ची इन फिल्मों को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है, पर अब चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये दोनों फिल्में रिलीज़ की जानी हैं। इसका पहला पार्ट प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जा चुका है। जब भी ये दोनों फिल्में चौपाल टीवी पर आएँगी, हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे।

मित्रां दा चालिया ट्रक नी ओटीटी रिलीज़

ये एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा चुका है। दो घंटे पच्चीस मिनट की इस फिल्म में अमरिंदर गिल लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमा रन के बाद चौपाल टीवी पर देखा जा सकता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

15 October 2024 Ott Releases: पांच फ़िल्में जो बना देंगी आपका पूरा दिन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
ott

Related Post

Leave a Comment