Amrapali New Film Bhojpuri: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे जो अपनी प्रतिभा और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है।एक बार फिर से एक सामाजिक और भावनात्मक मुद्दे पर बनी फिल्म में दिखने वाली है। आम्रपाली दुबे जल्द ही इश्तियाक शेख के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रोज़ा’ में नजर आने वाली है,जिसकी चर्चा काफी समय से है और आम्रपाली के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।
क्या है फिल्म की कहानी:
इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम महिला रोज़ा के इर्द गिर्द घूमती है जिसका किरदार आम्रपाली दुबे ने निभाया है।कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपने मायके और ससुराल दोनों जगह काफी संघर्ष भरी जिंदगी जीती है और जब वह शादी के बाद एक बेटी को जन्म देती है,

तो उसका पति उसे तलाक देकर घर से निकाल देता है।फिर शुरू होती है रोज़ा के आत्मसम्मान की लड़ाई जिसे वह निडरता के साथ शुरू करती है।यह फिल्म समाज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार , अन्याय और आत्मनिर्भरता जैसे टॉपिक पर केंद्रित है।
प्रेरणादायक फिल्म:
फिल्म का कॉन्सेप्ट आज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक संदेश लेकर आता है।जिसमें तीन तलाक़, महिलाओं के साथ अत्याचार ,और आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दों को उजागर किया गया है।यह फिल्म महिलाओं को एक सामाजिक संदेश देने का और जागरूकता फैलाने प्रयास करेगी।
कास्ट एंड क्रू:
इश्तियाक शेख के निर्देशन में बनी रोज़ा फिल्म के निर्माता अमित सिंह चौहान है।फिल्म में आम्रपाली के साथ अयाज़ खान और ज्योति मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिका में है जिनका अभिनय इस फिल्म को और भी खास बना सकता है।
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने निरहुआ हिंदुस्तानी, बम बम बोल रहा है काशी ,बॉर्डर,लल्लू की लैला और पटना से पाकिस्तान जैसी फिल्म में अपने अभिनय का जादू चलाया है अब दर्शक इनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।
कब होगी रिलीज:
कानपुर के साकेत नगर में आम्रपाली ने इस फिल्म का प्रमोशन किया था इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस फिल्म के सेट पर से कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया था। बात करे फिल्म की रिलीज डेट की तो अभी रिलीज डेट तय नहीं की गई है ,अप्रैल 2025 में आम्रपाली ने कहा है कि फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी।
READ MORE
Waves summit 2025:वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता
खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को
Amrapali New Film Bhojpuri: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली की नई फिल्म जल्द ही
Kooman Movie Hindi Dubbed Review: दृश्यम के टककर की मलयालम फिल्म, यहाँ देखें हिंदी में