Amitabh Bachchan said goodbye to the show Kaun Banega Crorepati:3 जुलाई सन 2000 से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का सफर आज साल 2025 में भी जारी है। अब तक इस शो के 16 सीजन बन चुके हैं और इस साल “कौन बनेगा करोड़पति 17” रिलीज होने की तैयारी में है।
हालांकि शो से जुड़ी हुई एक गरमागरम खबर निकलकर बाहर आ रही है,जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार केबीसी 17 का हिस्सा बनेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सल्लू भाई यानी सलमान खान। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का होस्ट होगा चेंज:
कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू होने की तैयारी में है,जिसके चलते इस शो में रजिस्ट्रेशन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। शो के ऑडिशंस को अप्रैल में शुरू कर दिया गया है। “केबीसी 17” का पहला एपिसोड जुलाई या फिर अगस्त के महीने से शुरू हो सकता है।
हालांकि फिलहाल इसके मेकर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,जिससे यह बताया जा सके कि कौन बनेगा करोड़पति 17 कब रिलीज होगा। हालांकि शो को होस्ट करने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जिन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है, उनकी ओर से एक दुखद समाचार सुनने को मिला है,जहां अमिताभ बच्चन ने यह कन्फर्म किया है कि वह इस बार केबीसी 17 को होस्ट नहीं करेंगे और उनकी जगह पर सलमान खान नजर आएंगे।

PIC CREIDT INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन के केबीसी 17 न करने का कारण:
सदी के महानायक ने वैसे तो कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन्स को अब तक खुद ही होस्ट किया है, पर लगातार चल रही स्वास्थ्य परेशानियों के कारण अमिताभ बच्चन को इसके पिछले सीजन को पूरा करने में भी कई परेशानियां आई थीं,हालांकि उसे सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया था। और यही कारण है कि इस बार या फिर आगे चलकर कभी भी अब अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट नहीं करेंगे।
शाहरुख खान ने होस्ट किया था कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2:
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने केबीसी में काम नहीं किया। इससे पहले भी साल 2005 में कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 2 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। हालांकि सीजन 3 में फिर से अमिताभ ने जगह ले ली थी, जिसका मुख्य कारण शाहरुख के व्यस्त फिल्मी शेड्यूल को बताया गया। और तब से लेकर आज तक सभी सीजन्स को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं।
READ MORE
athiya shetty quits bollywood:सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड
रील को देख खेसारी लाल ने पूरा वीडियो बना डाला, जानिए वायरल रील से रियल लाइफ का सच