Amisha Patel Birthday 2025: कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 में हुआ था वह अब अपना 49 व जन्मदिन मनाने जा रही हैं। अमीषा उम्र के इस पड़ाव पर आज भी अकेली है।हालांकि उनका कई हैंडसम के साथ नाम जोड़ा गया जिसमें प्रीति जिंटा और सुष्मिता सेन के एक्स भी शामिल है।पर सच्चे प्यार की तलाश में वह आज भी अकेली है।
प्रीति जिंटा सुष्मिता के एक्स के साथ रिश्ता:
अमीषा बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है जिनकी खूबसूरती के दर्शक दीवाने थे।किसी ने सोचा भी नहीं था कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी अमीषा को कोई हमसफर नहीं मिल पाएगा।
अमीषा पटेल का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा और अफवाहों में रहा।

उन्होंने दिवंगत राज नेता एहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को डेट किया।दोनों को कई बार एक साथ देखा गया पर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।इसके अलावा वह प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया को डेट कर चुकी है और सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है।
विक्रम भट्ट के साथ अमीषा का रिश्ता तकरीबन 5 साल तक रहा। दोनों ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ फिल्म के शूटिंग के दौरान करीब आए थे, यह अफेयर बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा में रहा।और उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रणबीर कपूर को डेट करने पर कहा:
एक टाइम था जब अमीषा पटेल को कई बार रणबीर कपूर के साथ देखा गया और उनके अफेयर की चर्चा होने लगी।हालांकि इस खबर को खारिज करते हुए अमीषा ने बताया कि वह दोनों रिलेशनशिप में नहीं थे यह सिर्फ एक अफवाह थी।इसी के साथ उन्होंने नेस वाडिया और अपने रिश्ते को भी दोस्ती का नाम दिया था।
गदर 2 से वापसी:
अमीषा पटेल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।उन्होंने काफी साल के बाद फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में दमदार वापसी की थी।इस उम्र में भी वह अपने आपको फिट रखती है और बेहद खूबसूरत दिखती है।
READ MORE
अक्षय कुमार की हुई बेज़ती: हाउसफुल 5 पब्लिक रिएक्शन के दौरान।
Jamie Lever: जेमी लीवर ने बताया कैसे लोग उन्हें चुड़ैल कहते थे और गोरा होने की सलाह देते थे
Ahan shetty : बॉर्डर 2 के बाद अहान शेट्टी के हाथ लगी एक और फिल्म।