Dupahiya Release Date:धड़कपुर गांव की प्रतिष्ठा से जुड़ी ये कहानी, आपको दिलाएगी फुलेरा की याद

amazon prime dupahiya 7 march 2025

amazon prime dupahiya 7 march 2025:साल 2024 की फिल्म लापता लेडीज से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका वाली नई सीरीज दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज लेकर रिलीज होने के लिए तैयार है।

शो का नाम है “दुपहिया” जो एक कॉमेडी शो है। पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव की कहानी जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था,आप सबको याद होगी। अब पंचायत के फुलेरा गाँव के साथ आपके दिलों में एक और गांव अपनी जगह बनाने वाला है।

अमेजॉन प्राइम अपकमिंग सीरीज अनाउंसमेंट:

17 फरवरी 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के द्वारा आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट किया गया की बहुत जल्द दर्शकों के लिए उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर एक धमाकेदार कहानी को स्ट्रीम किया जायेगा जिसमें आपको फुलेरा जैसे ही धड़कपुर गाँव की कहानी देखने को मिलेगी।

अगले ही दिन 18 फ़रवरी 2025 को शो का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है। ये न सिर्फ टीज़र है बल्कि शो का फर्स्ट पोस्टर और रिलीज़ डेट रिवीलिंग पोस्टर भी है जिसमें शो की रिलीज़ डेट प्लेटफार्म और कहानी से जुड़ी सभी चीज़ें कन्फर्म कर दी गयी है।आइये जानते है रिलीज़ हुए पोस्टर के बारे में –

कैसा है दुपहिया का पोस्टर:

अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग के द्वारा लिखी गयी कहानी जिसे सोनम नायर के निर्देशन में बनाया गया है इस साल आने वाली बेस्ट वेब सीरीज में से एक होने वाली है।

शो का जो टीज़र रिलीज़ हुआ है उसके अकॉर्डिंग कहानी धड़कपुर गांव में सेट की गई है जा रहने वाले लोग अपने गांव के 25 साल अपराध मुक्त बिताने पर जश्न मना रहे हैं तभी अचानक से एक नया मोड़ देखने को मिलेगा जो पूरे गांव को हिला कर रख देता है। गांव में रहने वाले एक युवक की दुपहिया गाड़ी चोरी हो जाती है जिसे उसने अपनी बेटी की शादी पर दामाद की मांग पूरी करने के लिए अपनी भैस को बेचकर खरीदा है।

धड़कपुर गांव की शान और प्रतिष्ठा पर लगा यह दाग गांव वालों के लिए और कौन कौन सी नई मुसीबतें खड़ी करेगा यह सब जानने के लिए आपको शो की रिलीज थे का इंतजार करना होगा।

दुपहिया रिलीज डेट:

स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, गजराज राव ,रेणुका शहाणे, मानसिंह करामाती,प्रांजल, समर्थ माहौर,चंदन कुमार और सूर्य प्रताप सिंह जैसे बेहतरीन कलाकारों की पूरी टोली आपको इस शो में देखने को मिलेगी।

बॉम्बे फिल्म कैटल प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई जा रही है इस सीरीज का पोस्टर इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें शो की रिलीज डेट भी 7 मार्च 2025 कंफर्म की गई है। कॉमेडी से भरा यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Bhool Chuk Maaf: टाइम लूप के साथ खूब सारे हंसी के ठहाके लेकर आ रहे हैं आर राजकुमार और वामिका

आई नो आई लव यू चीनी ड्रामा हिंदी डब एमएक्स प्लेयर पर

Daaku Maharaaj:बिलकुल पक्की खबर, किस दिन और कहाँ देखें डाकू महाराज हिंदी में

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment