Amayra dastur birthday 2025:अमायरा दस्तूर 32वाँ जन्मदिन मना रही श्रीलंका के बीच पर,ईमरान हाशमी से जैकी चैन और साउथ फिल्मों में तय किया सफर

by Anam
Amayra dastur birthday 2025

Amyra dastur birthday and movies:अमायरा दस्तूर बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है।जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज़ 16 साल में मॉडलिंग से की थी।इनका जन्म 7 मई 1993 में मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ।

अमायरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरू बाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की।इन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड हीरो इमरान हाशमी ,सैफ अली खान और हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ फिल्म की। आज वह अपना 32वाँ जन्मदिन मनाने जा रही है जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

समुद्र के किनारे मना रही 32वा जन्मदिन:

अमायरा दस्तूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वह एयरोप्लेन की विंडो सीट पर बैठी है,वहीं दूसरी तस्वीर में ‘के के बीच’ के होटल रूम से ली गई है जिससे साफ झलक रहा है कि इस बार वह अपना जन्मदिन किसी समुद किनारे मनाने पहुंची है।

वैसे आपको बता दे ‘के के बीच’ श्रीलंका में स्थित है जहां लोग सुख शांति वाले माहौल में वेकेशन के लिए पहुंचते है ।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से उनके फैंस यह अनुमान लगा रहे है।

बॉलीवुड से करियर की शुरुआत:

अमायरा दस्तूर अपनी फिल्मी करियर में लगभग 25 से ज्यादा फिल्म कर चुकी है पर अभी तक उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो पाई जिसकी वह हकदार थी।

अमायरा ने हिंदी ,तमिल,तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।उन्होंने साल 2013 में बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘इस्साक’ से डेब्यू किया।हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही।

इसके बाद उन्होंने साल 2015 में इमरान हाशमी के साथ एक साइंस फिक्शन फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में नजर आई और साल 2018 में सैफ अली खान के साथ ब्लैक कॉमेडी ‘कालाकांडी’ में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा।इन फिल्मों में उनके अभिनय की तो सराहना हुई पर फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इसके अलावा वह जज मेंटल है क्या,राजमा चावल, कलाकांडी और जोगी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है।

हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ किया काम:

Amayra Dastur Birthday 2025

PIC CREDIT INSTAGRAM

अमायरा दस्तूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।उन्होंने साल 2017 में भारतीय-चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में जैकी चैन के साथ काम किया है।

जो उनके करियर का अहम प्रोजेक्ट था।इसके अलावा वह साल 2023 में पंजाबी फिल्मी निम्मी में भी आ चुकी है।

साउथ फिल्मों में भी रखा कदम:

अमायरा ने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के साथ ही साउथ में साल 2015 में के वी आनंद द्वारा निर्देशित ‘अनेगन’ फिल्म में साउथ स्टार धनुष के साथ अभिनय किया है।जो उनकी पहली तमिल फिल्म थी।इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

READ MORE

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts