Amayra dastur birthday 2025:अमायरा दस्तूर 32वाँ जन्मदिन मना रही श्रीलंका के बीच पर,ईमरान हाशमी से जैकी चैन और साउथ फिल्मों में तय किया सफर

Amayra dastur birthday 2025

Amyra dastur birthday and movies:अमायरा दस्तूर बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है।जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज़ 16 साल में मॉडलिंग से की थी।इनका जन्म 7 मई 1993 में मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ।

अमायरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरू बाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की।इन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड हीरो इमरान हाशमी ,सैफ अली खान और हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ फिल्म की। आज वह अपना 32वाँ जन्मदिन मनाने जा रही है जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

समुद्र के किनारे मना रही 32वा जन्मदिन:

अमायरा दस्तूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वह एयरोप्लेन की विंडो सीट पर बैठी है,वहीं दूसरी तस्वीर में ‘के के बीच’ के होटल रूम से ली गई है जिससे साफ झलक रहा है कि इस बार वह अपना जन्मदिन किसी समुद किनारे मनाने पहुंची है।

वैसे आपको बता दे ‘के के बीच’ श्रीलंका में स्थित है जहां लोग सुख शांति वाले माहौल में वेकेशन के लिए पहुंचते है ।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से उनके फैंस यह अनुमान लगा रहे है।

बॉलीवुड से करियर की शुरुआत:

अमायरा दस्तूर अपनी फिल्मी करियर में लगभग 25 से ज्यादा फिल्म कर चुकी है पर अभी तक उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो पाई जिसकी वह हकदार थी।

अमायरा ने हिंदी ,तमिल,तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।उन्होंने साल 2013 में बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘इस्साक’ से डेब्यू किया।हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही।

इसके बाद उन्होंने साल 2015 में इमरान हाशमी के साथ एक साइंस फिक्शन फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में नजर आई और साल 2018 में सैफ अली खान के साथ ब्लैक कॉमेडी ‘कालाकांडी’ में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा।इन फिल्मों में उनके अभिनय की तो सराहना हुई पर फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इसके अलावा वह जज मेंटल है क्या,राजमा चावल, कलाकांडी और जोगी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है।

हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ किया काम:

Amayra Dastur Birthday 2025

PIC CREDIT INSTAGRAM

अमायरा दस्तूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।उन्होंने साल 2017 में भारतीय-चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में जैकी चैन के साथ काम किया है।

जो उनके करियर का अहम प्रोजेक्ट था।इसके अलावा वह साल 2023 में पंजाबी फिल्मी निम्मी में भी आ चुकी है।

साउथ फिल्मों में भी रखा कदम:

अमायरा ने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के साथ ही साउथ में साल 2015 में के वी आनंद द्वारा निर्देशित ‘अनेगन’ फिल्म में साउथ स्टार धनुष के साथ अभिनय किया है।जो उनकी पहली तमिल फिल्म थी।इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

READ MORE

Priyanka Pandit Viral Mms Video: प्रियंका पंडित का वायरल वीडियो, पूरी सच्चाई।

Namrata Malla Sexy Video: नम्रता मल्ला ने की सभी हदें पार।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now