all of us are dead season 2 release update 2026:2022 में रिलीज हुआ यह कोरियन ड्रामा,”ऑल ऑफ अस आर डेड” जिसने दर्शकों को अपने बेहतरीन कंटेंट से दीवाना बना दिया था, लोगों के इसके सीजन 2 का इंतजार उतना ही ज्यादा परेशान कर रहा है।
यह एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है जिसे 28 जनवरी 2022 को रिलीज़ किया गया था। शो के पहले सीजन में टोटल 12 एपिसोड थे जिसके हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 1 घंटे के आसपास का है।
बात करें अगर कहानी की तो इसमें आपको जॉम्बीज से जुड़ी एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें हॉरर थ्रिलर और सस्पेंस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को होगा ।
शो के नाम की तरह ही इस शो मे सभी लोग मरे हुए हैं क्योंकि उनके ऊपर जानलेवा जॉम्बीज का आक्रमण हुआ है। दरअसल कहानी साउथ कोरिया के एक शहर ह्योसन से शुरू होती है जहां रहने वाले एक साइंस टीचर अपने प्रयोग के द्वारा पूरे वातावरण को जॉम्बीज से भर देते हैं जिसकी शुरुआत उस यूनिवर्सिटी से ही होती है जहां उस साइंटिस्ट ने यह प्रयोग किया होता है।
लोगों की जान को बचाने के लिए कुछ बचाव करनी भी सामने आते हैं सीरीज में आपको उन्ही बचाव कर्मियों की कहानी दिखाई जाएगी जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
एक्शन सस्पेंस थ्रिलर पसंद करने वाले लोगों के लिए यह शो किसी गिफ्ट से कम नहीं है। शो में प्रेजेंट बेस्ट क्वालिटीज की वजह से ही शो के सेकंड पार्ट का इंतजार लोगों को बेसब्री से है।
आगे जानते हैं ऑल ऑफ अस आर डेट सीजन 2 कब देखने को मिलेगा
ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 करंट रिलीज अपडेट
इससे पहले जो लास्ट अपडेट आई थी इस सीरीज के सीजन 2 की रिलीज से जुड़ी उसके अकॉर्डिंग 2025 के लास्ट तक इस शो को रिलीज़ होना था लेकिन अभी जो करंट अपडेट आई है उससे पता चला है कि मेकर्स इस शो के दो सीजन के शूटिंग एक साथ शुरू करने की तैयारी में है जिसकी वजह से इसकी रिलीज के लिए दर्शकों को इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
शो का प्री प्रोडक्शन वर्क लगभग कंप्लीट हो चुका है और ये शो अपने शूटिंग फेज़ में जाने के लिए तैयार है। क्योंकि मेकर्स प्रोडक्शन क्वालिटी को लेकर कोई भी समझौता करना नहीं चाहते हैं तो शो के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में ज्यादा समय लगने वाला है।अभी जो खबर सामने आई है उसके हिसाब से ऑल ऑफ अस आर डेड का सीजन 2,2026 के अप्रैल-मई तक रिलीज़ कर दिया जाएगा।
जैसे ही रिलीज़ डेट से जुड़ी कोई कन्फर्मेशन सामने आती है आपके साथ अगले आर्टिकल में शेयर की जाएगी।
READ MORE
Pyar Ka Professor:एक अनकही कहानी,संदीपा धर और प्रणव सचदेवा की नई लव स्टोरी।
Something in The Rain:वेलेंटाइन का परफेक्ट गिफ्ट
Crime Beat Trailer:खतरनाक केस की गुत्थी में उलझी, ज़ी5 की नई फिल्म।