alice in borderland season 3 release date in india information:नेटफ्लिक्स ओरिजिनल एक जापानी शो जिसका सीजन 1 और 2 दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया था। इसके दो सीजन के बाद तीसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था।
जापानी लैंग्वेज में बना ये थ्रिलर शो नेटफ्लिक्स के बेस्ट शोज में से एक है। एलिस इन बॉर्डरलैंड नाम के इस शो का सीजन 1, 10 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया था और उसके पूरे 2 साल के बाद 22 दिसंबर 2022 में शो का सीजन 2 रिलीज कर दिया गया था।
लेकिन इस बार सीजन 3 के लिए दर्शकों को 2 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा है। इस शो की रिलीज से रिलेटेड कुछ इनफॉरमेशन निकलकर सामने आई है आईए जानते हैं कब यह शो दर्शकों को देखने को मिलेगा।
pic credit instagram
एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 स्टोरी –
जापान के एक बेहतरीन एक्टर केंटो यामाजाकी की मुख्य भूमिका वाला यह शो जिसमें यह अरिसु की भूमिका में नजर आ रहे हैं, इन्होंने अपनी बेस्ट एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
शो की कहानी अरिसु नाम के एक ऐसे युवक से शुरू होती है जो अपनी बेरोजगारी और बुरी किस्मत से बहुत ज्यादा परेशान है लेकिन खुद की किस्मत को आजमाने के लिए एक खतरनाक गेम खेलता है और इसी दौरान इसका सामना कुछ कंपटीटर से होता है जिनके साथ इस शो का सफर बहुत ही ज्यादा रोमांचक भरा हो जाता है।
क्या अरिसु नाम के इस युवक की किस्मत बदलेगी या फिर अपनी परेशानियों में और ज्यादा परेशान होता जाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
क्या सीजन 3 के बाद सीजन 4 भी आएगा?
पिछले दोनों सीजन की एंडिंग क्लिप होल्डिंग पॉइंट पर की गई थी जिसकी वजह से यह कंफर्म था कि इसका अगला सीजन आना पक्का है लेकिन अभी इस शो से जुड़ी जो भी जानकारी सामने आई है उसके अकॉर्डिंग यह सीजन इस शो का लास्ट सीजन होगा।
कहानी को इसी सीजन में खत्म कर दिया जाएगा। 2020 में रिलीज हुए इस शो की कहानी को 5 साल बाद फाइनल सीजन के साथ खत्म कर दिया जाएगा। तो दर्शकों को इस बार इसका एंड जानने के लिए और ज़्यादा इंतजार नहीं करना होगा कहानी का जो भी अंत है इस बार दर्शकों को पता चल जाएगा।
कब तक रिलीज होगा एलिस बॉर्डरलैंड सीजन 3?
जैसा कि आपको पहले ही बताया जा चुका है शो की शूटिंग 2023 में शुरू कर दी गई थी और 2024 में शूटिंग पूरी भी हो गई है। अब इस शो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क प्रोग्रेस में है। पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के अकॉर्डिंग यह शो अगस्त 2025 तक दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। शो की रिलीज में इतना वक्त लगने के पीछे का कारण इसकी इंटरनेशनल डबिंग है।
किसी भी शो की इंटरनेशनल लेवल की डबिंग शो के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के साथ की जाती है। तो जैसे ही इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट होता है और रिलीज़ से जुड़ी कोई भी कन्फर्मेशन सामने आती है आपको उसकी पूरी इनफार्मेशन दी जाएगी। लेकिन अभी तक जो इनफॉरमेशन है उसके अकॉर्डिंग यह शो आपको 2025 के अगस्त से लेकर अक्टूबर तक देखने को मिल जाएगा।
READ MORE
Panchayat Telugu: तेलुगु दर्शकों के लिए अमेजॉन का नया तोहफा,पंचायत सीज़न ४ अपडेट।