आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं, उनकी खूबसूरती के साथ ही अभिनय भी देखने लायक है। गंगूबाई और राजी जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाकर उन्होंने अपना एक अलग फैन बेस बना रखा है। दर्शक उनकी आगामी फिल्मों के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। अगर आप भी आलिया भट्ट के फैन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आलिया भट्ट की आने वाली अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करेंगे।
अल्फा:
आलिया की अपकमिंग फिल्मों में सबसे पहला नाम शिव रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अल्फा’ का आता है, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट एक्शन सीन करती दिखाई देंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी नज़र आएंगी।
आलिया भट्ट को एक नए किरदार में देखना दर्शकों के लिए काफी ज्यादा मनोरंजक होगा। बात करें फिल्म की रिलीज़ डेट की, तो यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
लव एंड वार:
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विकी कौशल एक साथ नज़र आएंगे। फिल्म में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का मिश्रण होगा। इस फिल्म की घोषणा 24 जनवरी 2024 को हुई थी। यह एक महाकाव्य गाथा होने वाली है। हीरामंडी जैसी एंटीक वेब सीरीज़ बनाने वाले संजय लीला भंसाली इस फिल्म में कुछ अलग ही दिखाएंगे। इस फिल्म की रिलीज़ डेट 20 मार्च 2026 तय की गई है।
जी ले ज़रा:
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘जी ले ज़रा’ एक रोड ट्रिप पर आधारित ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी अदाकारा नज़र आएंगी। अभी फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। आलिया, प्रियंका और कैटरीना जैसी अभिनेत्रियों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक अच्छा अनुभव हो सकता है।
ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू:
बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव’ में आलिया फिर से ईशा बनकर रणबीर कपूर के साथ लौटेंगी। इस फिल्म का पार्ट 1, 2022 में आया था और दर्शक उम्मीद लगाए बैठे थे कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द देखने को मिले। तो अब मेकर्स की तरफ से इशारा हो गया है और एक बार फिर रणबीर और आलिया एक साथ नज़र आ सकते हैं।
निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म के पार्ट 2 का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू कर दिया है। इस बार वह कहानी को और नए तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं। बात करें फिल्म की रिलीज़ डेट की, तो अभी इस प्रकार की कोई भी मेकर्स ने अनाउंसमेंट नहीं की है, पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 2026 के अंत या फिर 2027 में देखने को मिल सकती है।
READ MORE
Tumko Meri Kasam:एक डॉक्टर का सपना या खौफनाक सच?”