Tumko Meri Kasam:एक डॉक्टर का सपना या खौफनाक सच?”

Tumko Meri Kasam hindi review

Tumko Meri Kasam hindi review आज 21 मार्च 2025 के दिन बॉलीवुड की ओर से फिल्म “तुमको मेरी कसम” रिलीज हो चुकी है। जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट जैसे दिग्गज डायरेक्टर ने किया है जो पहले राज और हॉन्टेड जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।

जहां पहले वह हॉरर जॉनर में अपनी पहचान बना चुके थे,वहीं इस बार उन्होंने प्यार बलिदान और जिंदगी के जादुई पहलुओं को दिखाने की कोशिश की है। यह फिल्म इंदिरा IVF केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर अजय मुरडिया की जिंदगी से प्रेरित है। हालांकि इसे पूरी तरह बायोपिक कहना ठीक नहीं होगा। यह एक इमोशनल ड्रामा है जो परिवार सपनों और रिश्तों की खूबसूरती को बखूबी स्क्रीन पर पेश करती है।

कहानी:

फिल्म की शुरुआत होती है अजय के किरदार से जिसे इश्वाक सिंह ने निभाया है। वह एक युवा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा देता है। अजय ऐसा शख्स है जो न सिर्फ अपनी जिंदगी को बेहतर करना चाहता है बल्कि इंसानियत के लिए कुछ बड़ा करना चाहता है।

उसका मकसद है उन शादीशुदा जोड़ों की मदद करना जो मां बाप बनने में मुश्किलों का सामना करते हैं। वह इनफर्टिलिटी जैसी गंभीर समस्या को खत्म करने का सपना देखता है और इसके लिए IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन तकनीक की मदद लेता है। लेकिन यह सफर आसान नहीं है क्योंकि उस वक्त भारत में यह तकनीक नई थी और विवादों से घिरी हुई थी।

फिल्म सिर्फ उसकी प्रोफेशनल जिंदगी तक सीमित नहीं रहती,बल्कि उसकी निजी जिंदगी को भी दिखाती है। अजय और उसकी पत्नी का रोल अदा शर्मा ने निभाया है और दोनों की केमिस्ट्री फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा है। उनके बीच का प्यार दर्द और खुशी हर भाव को आप महसूस कर सकते हैं।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक अनचाही घटना यानी एक मर्डर उनकी जिंदगी को हिला देता है। यह घटना अजय की प्रोफेशनल लाइफ को भी प्रभावित करती है और फिल्म का दूसरा हिस्सा कोर्ट ड्रामा बन जाता है। जहां मीनाक्षी (ईशा देओल) वकील के किरदार में नजर आती हैं। अब यह मर्डर किसका है और अनुपम खेर इसमें कहां फिट होते हैं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कलाकारों का अभिनय

अनुपम खेर ने फिल्म में एक वृद्ध शख्स का किरदार निभाया है और उनका अभिनय कमाल का है। उनकी आंखों में जिंदगी का अनुभव और दर्द साफ दिखता है, जो हर सीन को गहराई देता है। इश्वाक सिंह ने युवा अजय का रोल किया है और उनकी सादगी के साथ जुनून आपको बांधे रखता है।

अदा शर्मा ने भी अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। वह एक ऐसी पत्नी बनी हैं,जो अपने पति के हर सपने को अपना मानकर साथ देती है। ईशा देओल का किरदार भले ही ज्यादा लंबा न हो लेकिन कोर्ट रूम के सीन में उन्होंने अपनी मौजूदगी से प्रभावित किया है। काफी समय बाद उनकी वापसी देखना अच्छा लगा।

फिल्म की खासियत:

मूवी का सेटअप और सिनेमैटोग्राफी उस दौर को जीवंत कर देती है जब IVF भारत में नया और अनजाना था। हर सीन में डिटेलिंग का खास ख्याल रखा गया है चाहे वह अस्पताल के गलियारे हों या कोर्ट की तनाव भरी हवा।

संगीत की बात करें तो प्रतीक वालिया ने कहानी के हर इमोशन को खूबसूरती से पकड़ा है। खासकर वह सीन जहां अजय अपनी पत्नी से कहता है “तुमको मेरी कसम मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ूंगा” दिल को छू जाता है,यह सुनते ही आंखें नम हो सकती हैं। फिल्म की लंबाई ठीक है लेकिन सेकंड हाफ को थोड़ा और तेज किया जा सकता था।

नेगेटिव पॉइंट्स

फिल्म में कई खूबियां हैं लेकिन कुछ कमियां भी नजर आती हैं। सेकंड हाफ थोड़ा धीमा हो जाता है और कुछ सीन को और रोचक बनाया जा सकता था। कोर्ट रूम ड्रामा शुरू में जितना मजबूत लगता है उतना क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते कमजोर पड़ जाता है। साथ ही कुछ किरदारों को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था, जैसे ईशा देओल का रोल जिसे थोड़ा और मजबूत किया जा सकता था।

निष्कर्ष:देखें या न देखें?

तुमको मेरी कसम एक प्रोफेशनल जर्नी से शुरू होकर इमोशनल ड्रामा और कोर्ट रूम रहस्य तक पहुंचती है जो देखने में काफी दिलचस्प है। यह फिल्म न सिर्फ एक डॉक्टर के सपनों की कहानी है बल्कि यह भी दिखाती है कि मेहनत और प्यार से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।

इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है, क्योंकि इसमें हर उम्र के लिए कुछ न कुछ है। अगर आपको प्रेरणादायक कहानियां और भावनात्मक ड्रामा पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग:३/५

READ MORE

Pintu ki pappi:’पिंटू की पप्पी’ वरदान है या अभिशाप, जाने फ़िल्म का हिंदी रिव्यु

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment