के दौरान आलिया ने अपने आकर्षक आउटफिट की वजह से सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आलिया अपनी एक दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी के लिए कान्स फेस्टिवल से आकर सीधा स्पेन चली गई।
तान्या साहा गुप्ता एक फैशन डिजाइनर है। यह लंदन में इस्थापित The Creative Union नाम के एक फैशन टेक्सटाइल कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। अब फाइनली तान्या ने डेविड एंजेलोव के साथ स्पेन में शादी करने का फैसला लिया। इतनी अच्छी दोस्त की शादी है और भला आलिया कैसे शादी को छोड़ देती। आलिया ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और उड़ गई स्पेन के लिए।
बड़ी शादी है उसके वीडियो वायरल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। वैसा ही कुछ शादी के साथ भी हुआ। शादी के कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं जिसमें राजी नाम की अभिनेत्री को कल लहंगे और पीले कलर के ब्लाउज में देखा जा रहा है। आलिया भी बैंगनी रंग के कपड़ों में शानदार नजर आ रही है और साथ में इन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा भी लगा रखा है। वीडियो में आकांक्षा रंजन सिंह भी बैंगनी रंग का लहंगा पहने हुए दिख रही है जो कि आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।
आलिया भट्ट की आने वाली कुछ फिल्में
आलिया अक्सर शादियों में लहंगा या साड़ी पहने हुए दिखाई पड़ती हैं। आलिया की आने वाली फिल्में ब्रह्मास्त्र 2, लव एंड वॉर, इंशाल्लाह, चामुंडा और अल्फा जैसी फिल्में शामिल हैं।

आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी और जिगरा में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था। अब अल्फा फिल्म से ये एक बार और धमाकेदार एंट्री लेने वाली हैं। यह फिल्म YRF की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। शिव रवैल के निर्देशन में बनी अल्फा 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dipika kakar Diagnosed Liver Cancer: टीवी की सिमर को हुआ लीवर कैंसर।