अलिआ भट्ट का फैन्स के लिए साल भर का तोहफा, ला रही है बेहतरीन फ़िल्में,Alia Bhatt Entertaining Movies In 2024-25

Alia Bhatt Entertaining Movies In 2024-25

Alia Bhatt:फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया है और एक से बढ़कर एक फ़िल्में इंडस्ट्री के नाम की है।

कपूर खानदान की बहू जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, हम बात कर रहे है रिशी कपूर की बहू और रणबीर कपूर की पत्नि अलिआ भट्ट के बारे में जिन्होंने अपने फैन फॉलोवर्स की एक लम्बी लिस्ट बना रखी है अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ तोहफे में लाती रहती है।

सूत्रों के मुताबिक इस साल और आने वाले साल में अलिआ के फैन्स को कई फ़िल्में देखने को मिलेंगी। इस समय अलिआ के लीड रोल वाली एक नहीं बल्कि कई फिल्मों के अनाउंसमेंट हो चुके है बल्कि कई का तो काम भी शुरू हो चुका है।


आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे अलिआ भट्ट की फिल्मों के बारे में के वो कौन कौन सी फ़िल्में है जो इस साल रिलीज होने वाली है और फैन्स को एंटरटेनमेंट का जोरदार तड़का देने के लिए तैयार है।

तख़्त

अलिआ भट्ट की आने वाली फिल्मों में तख़्त फिल्म भी शामिल है जिसकी कहानी लिखी है हुसैन हैदरी और सुमित राय ने और फिल्म के डायरेक्टर है करण जौहर। आने वाली ये फिल्म एक एक्शन हिस्टोरिकल ड्रामा होने वाला है जो मुग़ल काल पर आधारित है फिल्म में आपको मुग़लकाल की राजसि लड़ाई देखने को मिलेगी।


फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब के किरदार में नज़र आने वाले है और रणवीर सिंह औरंगजेब के बड़े भाई दारा के रोल में और फिल्म की मेन कहानी इन्ही दोनों भाइयों के बीच उत्तराधिकार को लेकर शुरू होती है। फिल्म में इनके अलावा अलिआ भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर,जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर,आदि कलाकार देखने को मिलने वाले है। फिल्म की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन अगस्त 2024 तक रिलीज होने की उम्मीद है।

जिगरा

जिगरा अलिआ भट्ट की आने वाली दूसरी फिल्म है जिसकी कहानी दो भाई बहन के रिश्ते पर आधारित होने वाली है ये फिल्म अलिआ भट के होम प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म है जिसे 27 सितम्बर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है और अलिआ के फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है।जिगरा इस साल की बेस्ट थ्रीलर फिल्म होने वाली है अलिआ के फैन्स को इंटरटेनमेन्ट का तड़का देने के लिए।फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला है फिल्म में अलिआ के साथ वेदांग रैना मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है।

इंशाअल्लाह

संजय लीला भंसाली की फिल्म जिसमें लीड रोल में अलिआ के साथ इंडस्ट्री के बजरंगी भाईजान नज़र आने वाले है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल से शुरू होती है जिसमें अच्छा खासा ऐज गैप देखने को मिलेगा। हीरो की ऐज चालीस के ऊपर की देखने को मिलेगी और पिता के दबाओ में आकर अपने जीवन साथी की खोज शुरू कर देता है क्यूंकि पिता ने उसके सामने शर्त रख दी होती है शादी के लिए।


आपको बता दे ये फिल्म 2019 में बनने वाली थी लेकिन संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच मतभेद की वजह से ये फिल्म रोक दी गयी थी जो अब फिरसे शुरू की जाएगी सलमान और अलिआ के फैन्स को संजय लीला भंसाली के साथ एक अच्छी फिल्म साल 2025 तक मिलने वाली है।

लव एंड वार

संजय लीला भंसाली के साथ अलिआ की एक और फिल्म है जिसमें रणवीर और अलिआ की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। ब्रह्मास्त्र के बाद एक बार फिरसे ये खूबसूरत जोड़ा एक साथ नज़र आएगा।

इस जोड़े के अलावा विक्की कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले है। ये फिल्म एक लवस्टोरी होने वाली है जिसमें आपको संजय लीला भंसाली की बाकी फिल्मों की तरह रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कन्फर्म रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आयी है लेकिन साल 2025 के क्रिसमस पर ये फिल्म फैन्स के लिए रिलीज होने की उम्मीद है।

Jhanvi Kapoor father wanted her to be a singer but mother wants to be docter

Authors

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts