Alangu Movie Review: डॉग लवर ज़रूर देखे

Alangu Tamil Movie Review In Hindi

जंगल के बीच की कहानी यह दिखाती है कि एक डॉग के जीने का हक इंसान की जिंदगी जैसा ही है। एस.पी. शक्तिवेल के निर्देशन में बनी यह फिल्म हमारे सामने एक इमोशनल यात्रा को पेश करती है। यह किसी के भी दिल को छूकर दिमाग में सवाल पैदा करने वाली है।आइये जानते हैं कैसी है अलंगू क्या यह आपके देखने लायक है या नहीं आइये करते हैं अलंगू का फुल रिव्यू।

कहानी

अलंगू अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है। 2 घंटे 9 मिनट की यह फिल्म एक इमोशनल जर्नी को पेश करती है। कहानी धर्मा नाम के एक लड़के के आसपास दिखाई जाती है। जो कि एक आदिवासी जनजाति से ताल्लुक रखता है। धर्मा अपनी मां की एक इच्छा को पूरी करने के लिए केरल की यात्रा के लिए अपने एक दोस्त जो कि एक पालतू डॉग है इसके साथ इस यात्रा को पूरा करने के लिए निकल जाता है।

पर कहानी जितनी सिंपल दिख रही है इतनी सिंपल नहीं होती,फिल्म में अचानक से एक नया मोड़ तब आ जाता है जब एक राजनेता की बेटी पर कुत्ते के द्वारा हमले किए जाने से वह जानवरों से बहुत नफरत करने लगता है और यह राजनेता अपने एरिया के सभी कुत्तों को मारने का आदेश दे देता है

अब इन्हीं सबके बीच धर्मा अपने दोस्त डॉग को बचा पाता भी है या नहीं धर्मा की मां की वह कौन सी इच्छा थी जो धर्मा को इस सफर के लिए प्रेरित करती है क्या वह इन संघर्षों को पार करके अपनी मां की इच्छा पूरी कर भी पाता है या नहीं यह सब कुछ जानने के लिए आपको अलंगू देखनी होगी।

अलंगू के पॉजिटिव पॉइंट

एस.पी. शक्तिवेल ने जिस तरह से इसकी कहानी को पेश किया है इसे देखकर आपको जानवरों से प्यार हो जाएगा। जिस तरह से 777 चार्ली को देखने के बाद आपको अपने पालतू जानवर से लगाव हो जाता है अगर आपके दिल में जानवरों के लिए प्यार नहीं है तब आपको ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए यह आपके अंदर के इंसान को जिंदा करती है।

धर्मा का इमोशन और डिटरमिनेशन पूरी तरह से इसके कैरेक्टर को जोड़ कर रखता है फिल्म का हर एक सीन दमदार है कहानी में हमें एक जंगल वाला सीन देखने को मिलता है जब धर्मा अपने डॉग के साथ भाग रहा होता है। वह पूरा सीन रोमांच से भरा हुआ है जो रोंगटे खड़े करने वाला है।

कहानी के सभी इंटेंस सीन में बीजीएम दर्शकों की टेंशन को और बढ़ाने का काम करता है। जिस तरह से जंगल की खामोशी जानवरों और पेड़ों के पत्तों की आवाज सुनने को मिलती है यह सब मिलकर कहानी को और भी इंटरेस्टिंग बनाते हैं।

अलंगू के नेगेटिव पॉइंट

अगर आप एक मसाला एंटरटेनमेंट फिल्मों के शौकीन हैं तब आप इससे दूर ही रहें कहानी में कुछ कैरेक्टर को अचानक से हटा दिया जाता है जो थोड़ा निराशाजनक है कहीं-कहीं पर यह थोड़ी स्लो होती हुई भी दिखाई देती है पर अपना संतुलन बनाते हुए कहानी आगे बढ़ती रहती है इसका जो नेगेटिव पॉइंट है

वह इसकी आईएमडीबी की रेटिंग जिसे पीआर के जरिए बढ़ाया गया है मेकर्स को ये समझना चाहिए अगर आपके कंटेंट में दम है तब आईएमडीबी की रेटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।

निष्कर्ष

अगर आपको मीनिंगफुल और रियलिस्टिक सिनेमा देखना पसंद है ये फिल्म आपको अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल जाएगी।

अलंगू फिल्म को आईएमडीबी पर 441 वोट के ज़रिए 7.9 की रेटिंग मिली है जिस पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है ,कहानी की स्टोरी तो काफी अच्छी है पर इसकी 7.9 की रेटिंग पाने जैसी बिल्कुल भी नहीं है।

फिल्म में किसी भी तरह के वल्गर एडल्ट चीजों का इस्तेमाल नहीं हुआ है तब आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं अभी इस प्राइम पर सिर्फ तमिल लैंग्वेज के साथ ही रिलीज किया गया है इंग्लिश सबटाइटल के साथ अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर जाकर इसे देख सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

7 दोस्तों के सफर की अनूठी कहानी, जानें कास्ट,कहानी और रिलीज़ डेट।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment