अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग इस होटल में हो रही है

Akshay Kumar Welcome to the Jungl shot START MARCH

अक्षय कुमार नाना पाटेकर परेश रावल अनिल कपूर की फिल्म वेलकम ने कॉमेडी के एक नए आयाम बनाये थे फिल्म में इतनी कॉमेडी थी के रोता हुआ इंसान भी हंस पड़े फिल्म के कुछ डायलॉग तो आज भी याद किये जाते है जैसे “भगवान का दिया सब कुछ है दौलत शोहरत इज्जत “कंट्रोल उदय कंट्रोल “इस फिल्म में हमें काफी टाइम के बाद लेट फ़िरोज़ खान भी देखने को मिले थे

वेलकम पार्ट एक को डायरेक्ट किया था अनीस बज्मी ने जिनकी हाल में आयी फिल्म भूल भुलय्या ब्लॉकबस्टर हुई है। वेलकम १ हिट होने के बाद वेलकम पार्ट २ भी बनाया गया था जिसमे अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम भी थे ये फिल्म भी फुल कॉमेडी थी और दर्शको को बहुत पसंद आयी थी।वेलकम बैक को डायरेक्ट भी अनीस बज्मी ने ही किया था।

वेलकम टू द जंगल की शूटिंग मार्च से शुरू

वेलकम टू द जंगल फ़िरोज़ नाडियावाल के प्रोडक्शन में तैयार की जा रही है ये फिल्म वेलकम सीरीज का ही एक पार्ट होने वाला है पर इस बार फिल्म में आपको बहुत से नए चेहरे दिखाई देंगे और कुछ पुराने चेहरे हटाए भी गए है जैसे की नाना पाटेकर और नाना पाटेकर को वेलकम टू द जंगल में न लिए जाने के कारण नाना ने अभी हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बोला के मै अब बुड्ढा हो गया हूँ इसी लिए मुझे फिल्म में नहीं लिया गया अब मेकर ने नाना पाटेकर को क्यों फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया ये तो मेकर ही जान सकते पर नाना पाटेकर के बिना वेलकम टू द जंगल अधूरी ही रहने वाली है।

सोर्स के मुताबिक वेलकम टू द जंगल की शूटिंग मार्च से शुरू हो गयी है और इसका बॉम्बे में बहुत बड़ा सेट तैयार किया गया है साथ ही इस फिल्म के बहुत से हिस्सों को सी प्रिंसेस होटल मुंबई में फिल्माया जा रहा है। इस फिल्म को अनीस बज्मी की जगह पर अहमद खान डायरेक्ट कर रहे है।

अहमद खान की लास्ट फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ आयी थी बागी ३ और ये एक हिट फिल्म की श्रेणी में आती है अहमद खान एक मंझे हुए डायरेक्टर है पर अनीस बज़्मी के जितने नहीं अब देखना ये है के अनीस बज्मी की जगह अहमद खान को लेकर क्या गुल खिलाते है फ़िरोज़ नाडियावाल। ये फिल्म क्रिसमस 2024 में रिलीज़ की जाएगी यही एक वजह है के मार्च से इस फिल्म की शूटिंग में तेज़ी देखने को मिली है।

कितना बजट था और कितनी कमाई करी है वेलकम सीरीज ने

2007 में आई वेलकम के फर्स्ट पार्ट का बजट था था लगभग 30 से 35 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी sacnilk के डाटा के अनुसार 119 करोड़ की ये एक सुपर हिट फिल्म थी उस टाइम पाइरेसी बहुत तेज़ी से हो रही थी उस सीडी डीवीडी पाइरेसी की वजह से फिल्मो के कलेक्शन पर बहुत ज़ादा असर दिखाई देता था।

वेलकम फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर ने इसके पार्ट २ बनाने की घोसणा कर दी वेलकम बैक के नाम से इस फिल्म को भी अनीस बज्मी ने ही डायरेक्ट किया था वेलकम बैक का बजट था लगभग 85 से 90 करोड़ के बीच और वेलकम बैक ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके 160 प्लस करोड़ रूपये के कलेक्शन का आकड़ा पार किया था।

READ MORE

हीरा मंडी हसीनाओं के कपड़ो के लिए दर्शकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts