हालही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म केसरी 2 जिसके मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे नजर आ रही हैं।
फिल्म काफी भावुक है जिसका मुख्य कारण केसरी 2 का सच्ची घटना पर आधारित होना है,जिसे दर्शकों का जी खोल कर प्यार भी मिल रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लिस्ट निकल कर सामने आई है,जिसे जानकर फिल्मी फैंस लहरा उठेंगे, चलिए जानते हैं।
1-जौली एलएलबी 3:
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी जिसके मुख्य किरदारों में अरशद वारसी और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिले थे। जौली एलएलबी रिलीज के बाद ही हिट साबित हुई, जिसके चलते जौली एलएलबी के मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाने का प्लान बनाया और 2017 में अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर को लेकर जौली एलएलबी 2 रिलीज की गई।
जोकि अपनी पिछली फिल्म से भी ज्यादा हिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। और अब तकरीबन 8 साल के बाद फिर से इसका सीक्वल बनकर तैयार है,जिसे जौली एलएलबी 3 टाइटल दिया गया। हालाकि इस बार फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार नहीं बल्कि उनके साथ अरशद वारसी भी दिखाई देंगे। इन दो बड़े दिग्गज कलाकारों के एक ही फिल्म में होने से कॉमेडी और मनोरंजन का ऐसा हैवी डोज मिलना तो संभव है, जिसे इस बार दर्शक भूल नहीं सकेंगे।
2-हेरा फेरी 3:
काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी रही फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग को इसी साल स्टार्ट कर दिया गया है। जिसमें इस बार भी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ-साथ परेश रावल ही नजर आएंगे। जिसकी रिलीजिंग डेट तो फिलहाल कंफर्म नहीं की गई। पर अनुमान लगाया जा रहा, कि हेरा फेरी 3 को 2026 के क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।
3-वेलकम टू द जंगल:
अक्षय कुमार की यह फिल्म अपने नाम की तरह है जैसे मानो यह बॉलीवुड एक्टर्स का चिड़ियाघर हो, जिसका मुख्य कारण वेलकम टू द जंगल की लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है। कलाकारों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि हम बताते हुए और आप सुनते हुए थक जायेगे। फिल्म को इसी साल 2025 में रिलीज किया जाना है जिसकी शूटिंग काफी समय से चल रही है और इसी साल कंप्लीट भी हो जाएगी।
4-भागम भाग 2:
साल 2006 में आई फिल्म भागम भाग यह भी वेलकम टू द जंगल जैसी लंबी चौड़ी कलाकारों की लिस्ट से भरी हुई थी , और अब तकरीबन 19 साल बाद इसका सीक्वल भागम भाग 2 बनने की तैयारी में है। हालांकि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की गई , पर जैसे ही वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कंप्लीट होगी अक्षय कुमार भागम भाग 2 की ओर रुख कर सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Odela 2 Review hindi:क्या बुराई पर अच्छाई की होगी जीत,देखिये तमन्ना के नए अंदाज़ के साथ