हेरा फेरी 3, 2000 में रिलीज हुई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म हेरा फेरी की तीसरी फ्रेंचाइजी है। जिसका दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज किया गया था। दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया था,जिसमें हंस-हंसकर पेट फुला देने वाली कॉमेडी के साथ एक इमोशनल कहानी दर्शकों के सामने रखी गई थी। इस फिल्म के पिछले रिलीज हुए दोनों पार्ट्स को IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है।
बात करें अगर हेरा फेरी (2000) की तो इसे IMDb पर 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है। वहीं 2006 में रिलीज हुई फिर हेरा फेरी को IMDb पर 7.3 स्टार की रेटिंग मिली।अब यह देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि आने वाले इस तीसरे पार्ट की रेटिंग पहले पार्ट से हाईएस्ट जाएगी या फिर दूसरे पार्ट के बिलो।
हेरा फेरी 3 में हुई कबीरा की एंट्री
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हेरा फेरी 3 जिसे फरहाद सामजी के निर्देशन में बनाया जा रहा है, इसकी कास्ट टीम में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की एंट्री पहले ही हो चुकी थी जिसके साथ मेकर्स ने एक और पुराना नाम आने वाली इस फिल्म की कास्ट टीम के साथ जोड़ दिया है। इस बात को खुद उस कलाकार ने मीडिया के साथ शेयर किया।
हम बात कर रहे हैं गुलशन ग्रोवर की जिन्होंने पिछली हेरा फेरी में कबीरा का एक अहम रोल निभाया था।फैन्स के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि इस बार भी हेरा फेरी 3 में कबीरा उर्फ गुलशन ग्रोवर की एंट्री पक्की हो चुकी है।हेरा फेरी 3 या भूत बंगला,कौन सी फिल्म होगी पहले रिलीज-
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली दोनों फिल्में फिलहाल अपने प्रोडक्शन वर्क में हैं। जहां हेरा फेरी 3 अपने प्री-प्रोडक्शन वर्क में है जो साल 2025 के दिसंबर महीने तक फ्लोर पर आ सकती है।
भूत बंगला
वहीं अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली साल की दूसरी बड़ी फिल्म जिसका नाम भूत बंगला है तो वह अपने प्रोडक्शन वर्क में आ चुकी है जिसकी शूटिंग अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ पूरी कर रहे हैं।
फिलहाल तो अभी दोनों में से किसी भी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है लेकिन प्रोडक्शन के हिसाब से भूत बंगला फिल्म को पहले रिलीज किया जाना चाहिए। जैसे ही इन फिल्मों की रिलीज डेट कंफर्म होती है, आपके साथ हमारे लिए आर्टिकल में शेयर की जाएगी।
READ MORE
6 to 14 Feb 2025 Upcoming K Drama:वैलेंटाइन के पूरे सप्ताह को बनाए खास, इन कोरियन शोज के साथ
Jurassic World Rebirth: डायनासोर से रूबरू कराने वाली फिल्म का अगला भाग।