Akshay Kumar Film Knappa: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के रिलीज होने के बाद अब उनकी आगामी नई फिल्म कन्नप्पा जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी, जिसे अक्षय कुमार और प्रभास की पहली एक साथ पैन-इंडिया फिल्म बताया जा रहा है। अक्षय की आगामी नई फिल्म कन्नप्पा की कहानी को भगवान कन्नप्पा पर आधारित किया गया है,
जिसका टीज़र कई दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया था। टीज़र देखकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ समय पहले फिल्म कन्नप्पा को अप्रैल 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है और कन्नप्पा का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है।
A fearless hunter. A divine devotee. His faith shook the heavens.
— Filmy Kollywud (@FilmyKollywud) May 18, 2025
The untold story of #Kannappa🏹, the ultimate symbol of surrender, Releasing on June 27th in cinemas.#June27Release pic.twitter.com/i0i5LzS0nD
कन्नप्पा फिल्म की नई रिलीज डेट:
अक्षय कुमार की आगामी इस नई फिल्म कन्नप्पा का निर्देशन विष्णु मांचू कर रहे हैं, जिसे पहले 25 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था। हालांकि,
अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है और अब कन्नप्पा को सिनेमाघरों में 27 जून 2025 को रिलीज किया जाएगा। साथ ही, कन्नप्पा का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं।
कन्नप्पा मूवी की कहानी:
कन्नप्पा फिल्म की कहानी मुख्य रूप से पौराणिक नाटक पर आधारित है, जो भगवान शिव के महान भक्त कन्नप्पा पर केंद्रित है। कन्नप्पा में विष्णु मांचू ने मुख्य भूमिका निभाई है,
The Teaser-2 from #Kannappa🏹
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) March 1, 2025
🔗Telugu: https://t.co/DukqIuwWbl
🔗Tamil: https://t.co/vyT3Sog5SM
🔗Hindi: https://t.co/W3fbABhk5v
🔗Kannada: https://t.co/um9Ry8Ty9Z
🔗Malayalam:https://t.co/J74yZSMuon#KannappaTeaser2 pic.twitter.com/4zG4j0hNUf
वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, प्रीति मुखुंदन, मोहनलाल और प्रभास जैसे सितारे भी नजर आएंगे, जो कैमियो रोल यानी फिल्म के कुछ हिस्सों में दिखाई देंगे।
READ MORE
Ahiran Gana bhojpuri: खेसारी लाल यादव का अहिरान गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़
Hera Pheri 3 KRK: हेरा फेरी 3 को लेकर KRK ने दिया बड़ा बयान।